सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी मुंबई के बेंगनबाड़ी में रहता है. जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 12 में भी उसका पुराना घर है. धमकी देने के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने पिपराइच में रहने वाले सैफ के मामा से मंगलवार को पूछताछ की. मामा ने मुंबई स्थित सैफ का ठिकाना मोबाइल नंबर समेत अहम जानकारी दी. इसके बाद गोरखपुर से मुंबई पुलिस को आरोपी सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है. जिसके आधार पर सैफ पर मुंबई में ही कार्रवाई होगी.

गोरखपुर। सीएम को धमकी देने के मामले में साइबर अपराध थाने की पुलिस के साथ ही कई थाने की फोर्स सक्रिय हो गई। सोमवार को पूरे दिन इस मामले की जांच पड़ताल चलती रही। पिपराइच जाकर पुलिस टीम आरोपी के मामा से जानकारी जुटाई। तब पता चला कि सैफ काफी समय से अपने पिता व परिवार के साथ मुंबई में ही रह रहा है। उसने धमकी वाला कमेंट भी मुंबई से किया है। यहां कहीं उसके खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं आई है। इस कारण जिले की पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर आरोपी की पोस्ट का स्क्रीन शॉट और उसका नाम पता भेज दिया है। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है।

पोस्ट पर किया कमेंट


मुंबई की फातिमा खान ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम को हत्या की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने रविवार दोपहर में फातिमा को हिरासत में ले लिया था। सोमवार को फातिमा के ही इंस्टाग्राम पोस्ट पर सैफ ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं भी मारूंगा योगी को। इसके बाद सैफ के धमकी वाले कमेंट का स्क्रीन शॉट लेकर वायस आफ हिंदूज अकाउंट से एक्स पर शेयर कर गोरखपुर पुलिस समेत कई अधिकारियों को कार्रवाई के लिए टैग कर दिया गया। गोरखपुर पुलिस को इसकी जानकारी हुई, तो आनन-फानन में जांच शुरू हुई। मंगलवार को आरोपी का लोकेशन मुंबई मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

Posted By: Inextlive