Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
गोरखपुर (ब्यूरो)।एसपी क्राइम इंदुप्रभा सिंह को महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था का नोडल प्रभारी बनाया गया है। वही एसपी सिटी भी पूरी व्यवस्था का सुपरविजन करेंगे। पुलिस के अनुसार महोत्सव की सुरक्षा के लिए एक एडिशनल एसपी, 6 सीओ, 16 इंस्पेक्टर, 75 दरोगाओं, 4 महिला दरोगा, 55 महिला सिपाही, 285 पुरुष सिपाही, एक कम्पनी पीएसी की तैनाती की गई है। ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। सादे ड्रेस में तैनात रहेगी एलआईयूआपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी की भी तैनाती की जाएगी। सादे ड्रेस में एलआईयू, इंटेलिजेंस के लोग भी नजर बनाए रखेंगे साथ ही क्राइम ब्रांच के लोग भी तैनात रहेंगे। इस सम्बंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा व्यस्था पुख्ता है। लोग महोत्सव का आनन्द शांति से उठा सकें इसके लिए पुलिस तैयार है।शहर में तीन दिन रहेगा डायवर्जन
गोरखपुर महोत्सव को लेकर कल यानी कि गुरुवार 11 जनवरी से 13 जनवरी तक शहर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। चंपा देवी पार्क में आयोजित गोरखपुर महोत्सव में जाने वाली गाडिय़ों को छोड़कर अन्य वाहन इस रूट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। डायवर्जन गुरुवार से रोजाना दोपहर 12 बजे से रात कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा। साथ ही गाडिय़ों की पार्किंग की जगह भी तय कर दी गई है।
इस रूट पर रहेगा डायवर्जनदेवरिया से खोराबार और चिडिय़ाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायान की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन पैडलेगंज से देवरिया बाइपास तिराहा, थाना रामगड़ताल से हनुमान मंदिर तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। देवरिया, खोराबार और चिडिय़ाघर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से थाना रामगढ़ताल देवरिया बाईपास होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। पैडलेगंज से चंपा देवी पार्क गोरखपुर महोत्सव में जाने वाले दो/चार पहिया वाहन पुराना वॉटर पार्क में पार्क होंगे। महंत दिग्विजय नाथ पार्किंग भर जाने पर किसी भी चार पहिया वाहन को जेमिनी आपर्टमेंट तिराहा से नौकायान की तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन अपार्टमेंट तिराहा से वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ पार्क कराए जाएंगे।आटो, ई रिक्शा रहेंगे प्रतिबंधित
ट्रांसफॉर्मर तिराहा नौकावान से नौकायान तिराहा की तरफ ऑटो ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेगें। हनुमान मंदिर देवरिया बाई पास तिराहा से नौकायान घूमने आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहन को ट्रांसफॉर्मर तिराहा से नौकायान की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन ट्रांसफॉर्मर तिराहा से डायवर्जन करके महंत दिग्विजय नाथ पार्क में पार्किंग कराई जाएगी। तारामंडल क्षेत्र से चम्पा देवी पार्क पैडलेगंज से चम्पा देवी पार्क की तरफ जाने व आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। तारामंडल कॉलोनियों के अंदर से चंपा देवी पार्क गोरखपुर महोत्सव में आने वाले दो चार पहिया गोरक्ष इनक्लेव के सामने वॉटर पार्क के मौदान में पार्क होगें। यहां होगी पार्किंग व्यवस्था- महंत दिग्विजय नाथ पार्क दो पहिया/चार पहिया वाहन पार्किंग।- सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल में दो-चार पहिया वाहन पार्किंग।- बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में चार पहिया वाहन पार्किंग।- पुराना वॉटर पार्क दो/चार पहिया वाहन पार्किग।