Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखेगी रामोत्सव की छटा
गोरखपुर (ब्यूरो)। मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अधिकांश प्रस्तुतियां भगवान श्रीराम पर केंद्रित रहीं। महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ल के साथ विधायक विपिन सिंह और मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। शनिवार (13 जनवरी) को इसके औपचारिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। गोरखपुर के इतिहास पर प्रदर्शनी
22 जनवरी को अयोध्या के नव्य-भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीरामोत्सव का उल्लास पूरे देश में छाया हुआ है। श्रीराम मंदिर को लेकर हुए आंदोलन को निर्णायक दिशा देने वाली गोरक्षपीठ की धरा पर तो इस उल्लास के रंग और चटक हो रहे हैं। गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल का कहना है कि गोरखपुर महोत्सव का आयोजन भी इसी राममय समय में हो रहा है। ऐसे में चंपा देवी पार्क मैदान में हो रहा यह महोत्सव ज्ञान, मनोरंजन के साथ रामोत्सव के रंग में भी सराबोर होने जा रहा है। महोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ की भूमिका भी स्वाभाविक रूप से नजर आएगी। चूंकि इस समय पूरे देश में श्रीराम पर आधारित गानों, भजनों की धूम मची हुई है, लिहाजा गोरखपुर महोत्सव में भी स्थानीय से लेकर विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां राममय ही रहने की उम्मीद है। पहले दिन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक राम की लीला और लोकनायक तुलसीदास का मंचन भी श्रीराम के रंग में रंगा होगा। गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन हुए कार्यक्रमशिंजिनी कुलकर्णी का शास्त्रीय नृत्य : दोपहर 1 बजे। सबरंग : दोपहर 2.30 बजे से 6 बजे तक। सुरभि सिंह का सूफी शास्त्रीय नृत्य : शाम 6 से 7 बजे तकबी प्राक का बॉलीवुड नाइट : शाम 7 बजे से।(ये सभी कार्यक्रम महोत्सव के मुख्य मंच, चंपा देवी पार्क मैदान में होंगे) नाटक लोकनायक तुलसीदास :शाम 5 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में। नाटक राम की लीला : शाम 6 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में।मंच पर वनटांगिया दिखाएंगे फैशन का जलवा
दशकों तक समाज की मुख्य धारा से कटे रहने के बाद विगत छह सालों से विकास की प्रक्रिया संग कदमताल कर रहे वनटांगिया समाज की आधी आबादी एक बार फिर गोरखपुर महोत्सव के मंच पर फैशन का जलवा बिखेरने जा रही है। महोत्सव के औपचारिक समापन के दिन 13 जनवरी की शाम मंच पर आधा घंटे का समय वनटांगिया महिलाओं के नाम रहेगा। वनटांगिया फैशन शो का संयोजन, इन्हें लगातार मंच उपलब्ध कराने की कोशिशों में लगीं सुगम सिंह शेखावत करेंगी। वनटांगिया महिलाएं और फैशन शो, शब्दों का यह समुच्चय भले ही अचरज में डालता हो लेकिन बीते दो सालों से यह हकीकत है। जो वनटांगिया महिलाएं जंगल में बसे अपने गांव की झोपड़ी तक सिमटी रहती थीं, वर्ष 2017 के बाद योगी सरकार द्वारा मुहैया कराए गए हर बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित होकर आत्मविश्वास से लबरेज हो चुकी हैं। मिलेगा साहसिक पर्यटन का भी रोमांच
गोरखपुर महोत्सव में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) के रोमांच का भी अनुभव मिलेगा। एडवेंचर एक्टिविटीज से जुड़े आयोजन 11 से 17 जनवरी तक महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होंगे। इसमें बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए कुछ न कुछ खास होगा। गोरखपुर महोत्सव में लोगों को हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा वह जिप लाइन, वाल क्लाइम्बिंग और ऑब्सटेकल कोर्स के रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे। साहसिक गतिविधियों का आयोजन करने वाली संस्था के अक्षत नारायण ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के अंर्तगत बच्चों को रोमांचक मनोरंजन का एहसास कराने के खास इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए डार्ट, मेज, रनिंग बंजी, बुल राइड और मेल्ट डाउन जैसे गेम्स रहेंगे। जबकि कार्निवाल गेम्स की श्रेणी में हूपला, फीड द क्लाउन, एयर गन, आर्चरी, रिंग द बॉटल, पिन बाल और बास्केटबाल के इवेंट्स होंगे। बच्चों को कैम्प गतिविधियों में शामिल होकर कैनवास पेंटिंग/स्केचिंग, पोएट्री, हैंडीक्राफ्ट, स्कल्पचर, साइंस प्रोजेक्ट एंड रोबोटिक्स की कार्यशाला में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।