ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2017 में गोरखपुर के लिए हुए एमओयू चार साल में ही उत्पादन की राह पर चल पड़े हैं. गीडा में अंकुर उद्योग के रूप में उत्तर भारत की पहली टीएमएक्स सरिया की फैक्ट्री का इनॉगरेशन इसका प्रमाण है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 ने औद्योगिक नगरी के रूप में बन रही गोरक्षनगरी की नई पहचान को और मजबूत कर दिया है। गोरखपुर टॉप फाइव रैंकिंग वाले सिटी में शुमार हुआ है। निवेश जुटाने के मामले में प्रदेश के सभी 75 जिलों में पूर्वांचल को लीड करते हुए गोरखपुर ओवरऑल चौथे पायदान पर रहा। यूपी जीआईएस में गोरखपुर के लिए 1.71 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू हुए। इसके धरातल पर उतरने से करीब 1.98 लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। जिले में होने जा रहे निवेश में परंपरागत उद्योगों के साथ कई नए सेक्टर भी शामिल हुए हैं। यूपी जीआईएस में टॉप फाइव जिलेजनपद निवेश (लाख करोड़ रु.)गौतमबुद्धनगर 7.85 आगरा 2.18


लखनऊ 1.96गोरखपुर 1.71वाराणसी 1.37गेम चेंजर साबित होगी धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप

गोरखपुर को इंडस्ट्रियल हब बनने के लिए गीडा ने धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के मास्टर प्लान पर प्रक्रियात्मक कार्य तीव्र कर दिया है। इसके तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप की रोड व रेल कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इंडस्ट्रियल टाउनशिप में करीब 1843 एकड़ में उद्योग लगेंगे और इनके जरिये 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार सुलभ होगा। वहीं, 18 ग्रामों की 5754 एकड़ भूमि में बसने वाले नवीन धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप का ड्राफ्ट मास्टर प्लान मेसर्स रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है। इसके अनुसार कुल क्षेत्रफल में 32.04 परसेंट क्षेत्र औद्योगिक, 19.39 परसेंट आवासीय, 6.51 परसेंट पीएसपी, 4.21 परसेंट व्यावसायिक, 15.70 परसेंट हरित-खुला क्षेत्र, 2.32 परसेंट मिश्रित, 4.17 परसेंट ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए प्रस्तावित किया गया है। गीडा में विकास धरातल पर दिख रहा है। निवशकों को जो दिक्कत है। उसे दूर किया जा रहा है। गीडा में लैंड बैंक बढ़ाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक इंडस्ट्री जल्द लग सकें। अधिक संख्या में रोजगार मिलें।पवन अग्रवाल, सीईओ, गीडा गीडा का विकास होना ही है। गोरखपुर के लिए 1.71 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। फैक्ट्री लगाने के लिए लैंड की जरूरत होती है। कनेक्टिविटी अच्छी हो रहा है।विष्णु प्रसाद अजीतसरिया, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज

पूरे प्रदेश में योगी सरकार ने निवेशकों के लिए अच्छा माहौल तैयार किया। बिजनेसमैन की अच्छी पॉलिसी, सुरक्षा सहित तमात जरूरतें सरकार पूरी कर रही है। इस सबके चलते गीडा में पहली टीएमएक्स सरिया की फैक्ट्री बनी।निखिल जालान, डायरेक्टर अंकुर उद्योगयोगी सरकार में विकास तेजी से होगा है। आदित्य मोटर्स ने भी फेब्रिक, बॉडी बिल्डिंग और ट्रक-बस कॉमर्शियल व्हीकल का वर्क होगा। कुल मिलाकर 55 करोड़ का निवेश किया है। जिसमें 500 से अधिक का रोजगार पैदा होगा।राजू जायसवाल,डायरेक्टर, आदित्य मोटर्स

Posted By: Inextlive