Gorakhpur News: गोरखपुर के स्ट्रेस फ्री जोन
गोरखपुर(ब्यूरो): आने वाले दो सालों में रामगढ़ताल क्षेत्र को मनोरंजन के विजन से इतना समृद्ध बनाया जा रहा कि आपके दिलोदिमाग में स्ट्रेस चाहे कितना भी अधिक हो, यहां पहुंचने के बाद वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। वहीं, कुछ कंप्लीट हो चुके प्रोजेक्ट्स अभी से लोगों को रिलैक्स महसूस कराने का काम कर रहे हैं। पेश है गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से रामगढ़ताल क्षेत्र में इंटरनेट व रिलैक्स महसूस करने के लिए बने स्ट्रेस फ्री जोन सेंटर्स की डिटेल
लेक साइड स्टे
रामगढ़ताल क्षेत्र में बन रहे फाइव स्टार होटल्स में सिटी के बाहर व देश, विदेश से आने वाले मेहमानों को लेक साइड स्टे का मजा मिलेगा। यहां एक होटल का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि दूसरे का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, एक अन्य फाइव स्टार होटल का नक्शा अप्रूव हो चुका है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। होटल्स के बन जाने के बाद यहां स्टे करने वाले लोगों को कम प्राइज में रामगढ़ताल व नेचर की खूबसूरती निहारने का मौका मिलेगा। वहीं, एक नवनिर्मित होटल में लोग शादी, रिसेप्शन व अन्य पार्टीज के लिए खूब बुकिंग कर रहे हैं।
रामगढ़ताल में पानी की लहरों का लुत्फ उठाने के लिए एक ओर जहां क्रूज व बोट पर सवार होकर गोरखपुरराइट्स ताल में घूमना खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, अब दूसरी ओर ताल के बीचो-बीच लहरों का लुफ्त उठाते हुए लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का इंतजार सभी को है। यहां अर्फोडेबल प्राइज में लोगों को विभिन्न तरह के फूड आप्शंस मिलने वाले हैं। वहीं, रेस्टोरेंट के सेकंड फ्लोर पर बार व थर्ड फ्लोर पर ओपेन रूफ पार्टी हाल भी बनाया गया है, जहां लोग शाम के वक्त ठंडी हवा के बीच पार्टी का लुत्फ उठा सकेंगे।
सिटी के सर्किट हाउस एरिया के ठीक बगल में बने बाबा गंभीरनाथ ऑडीटोरियम में सभी तरह के कल्चरल आयोजन होते रहते हैं। यहां प्ले से लेकर म्यूजिक नाइट व विभिन्न तरह के दर्शक आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सिटी में ऑडीटोरियम की सफलता को देखते हुए जीडीए ने रामगढ़ताल क्षेत्र में पांच हजार लोगों की क्षमता वाला एक वल्र्ड लेवल का नया ऑडीटोरियम बनाने का निर्णय लिया है। यहां विभिन्न तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ इसे पीपीपी मॉडल पर डेवलप करने के लिए जीडीए ने कंपनी का चयन कर लिया है। जल्द ही यह ऑडीटोरियम अस्तित्व में होगा। वहीं, ऑडीटोरियम के पास ही छह एकड़ जमीन में निर्माणकारी संस्था फाइव स्टार होटल भी बनाएगी। इससे यहां परफार्मेंस देने आने वाले कलाकारों को पास में ही बेहतरीन स्टे करने का आप्शन मिलेगा।
सिटी के रामगढ़ताल एरिया में बने चिडिय़ाघर में जानवरों के बीच पहुंचकर समय बिताना ब'चों व यंगस्टर्स को खूब भा रहा है। यहां पहुंचकर लोग जानवरों की दुनिया में खो जाते हैं व उनके रुटीन से रूबरू होते हैं। रोजाना हजारों लोग यहां अपने पसंद के जानवरों का दीदार करने आते हैं। वहीं, रामगढ़ताल जेट्टी के ठीक बगल में बने इंटरनेशनल वाटर स्पोटर््स कांप्लेक्स में वल्र्ड लेवल पर परफार्मेंस देने के लिए खिलाडिय़ों को तैयार किया जा रहा है। कांप्लेक्स में खिलाडिय़ों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उन्हें स्टेयिंग का आप्शन दिया जा रहा है। वहीं, विजिटर्स को अ'छा एक्सपीरियंस देने के लिए यहां कैफे भी खोला गया है। फूड जोन में भीड़
नया सवेरा के पास महंत दिग्विजय नाथ पार्क में जीडीए की ओर से बजट फूड जोन बनाया जा रहा है। इसमें से कुछ दुकानें ओपेन भी हो चुकी हैं, जबकि कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, जो दुकानें खुल चुकी हैं उनके बेस प्राइज पर कई सारे स्ट्रीट फूड के ऑप्शन गोरखपुरराइट्स को ऑफर किए जा रहे हैं। यहां के स्ट्रीट फूड खाने के लिए सिटी के विभिन्न कोनों से लोग यहां पहुंचते हैं। वीकेंड व संडे के दिन यहां हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है, जबकि सुबह के समय लोग यहां की चाय पीना नहीं भूलते हैं।
- आनंद वर्धन, वीसी जीडीए