यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत शिखर की स्वर्णिम यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्थापना के महज तीन साल में इस यूनिवर्सिटी ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के प्रावधानों के अनुरूप रोजगारपरक कोर्सेज इनोवेशन और रिसर्च की मिसाल कायम की है. जल्द ही यह यूनिवर्सिटी अन्य उ'च शिक्षा संस्थानों के लिए रोल मॉडल के रूप में नजर आएगा और उनका मार्गदर्शन करेगा. प्रो. सिंह बुधवार को महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी के तीसरे स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते हुए यूजीसी के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि स्थापना दिवस बीते सालों की स्मृतियों पर गौरवान्वित होने का अवसर देता है.

सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट

प्रो। डीपी सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके कुलाधिपति के रूप में उनकी मंशा है कि यह यूनिवर्सिटी देश का नहीं बल्कि विश्व का प्रतिनिधित्व करे। कुलाधिपति के स्वप्न को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को शिक्षा के प्रति अपनी जड़ें मजबूत करनी होंगी।

विशिष्ट पहचान स्थापित
विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ। जीएन सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी अपने तीसरे स्थापना वर्ष में निरंतर उपलब्धियों से विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। इस यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के साथ चिकित्सा में भी उत्कृष्ट पहचान स्थापित की है। यह विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में संचालित फार्मेसी संकाय ने 15 लाख रुपये का अनुदान लाने का उल्लेखनीय कार्य किया है।

एआई से स्किल डेवलप
भारत सरकार और उ'च शिक्षा विभाग के प्रयास से यहां शिक्षा को और उन्नत बनाने पर मंथन किया जा रहा है। स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से स्किल डेवलपमेंट से प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त कर रहे हैं।

ऑरेंज हाउस चैंपियन
महायोगी गोरखनाथ यूनिविर्सिटी के तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कला, संस्कृति, साहित्य और खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ऑरेंज हाउस ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। ऑरेंज हाउस के बीएसएसी द्वितीय वर्ष के छात्र सिद्धांत श्रीवास्तव को उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर ट्राफी दिया गया। अंकों के आधार पर रेड हाउस को दूसरा और ब्लू हाउस को तीसरा स्थान मिला।

Posted By: Inextlive