थाना ऐसी जगह है जहां पर कोई जाना नहीं चाहता है. एक तरफ खाकी का डर तो दूसरी तरफ खंडहर टाइप थाने पहले लोगों का डराते थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में इस समय ऐसे अट्रैक्टिव थानों को निर्माण हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का अंदर जाने को जी करेगा। जिले को सबसे हाइटेक गोरखनाथ थाना बनकर तैयार है। इसका मॉल जैसा लुक हर किसी को देखने को मजबूर कर देता है। इसी तरह गोरखपुर में कोतवाली, शाहपुर, राजघाट थाने की तस्वीर बदल चुकी है। साथ ही तारामंडल में पैडलेगंज चौकी भी लोगों को अट्रैक्ट कर रही है। 17 करोड़ से बना जिले का हाइटेक थानाजिले का सबसे आधुनिक गोरखनाथ थाना भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड डिवीजन ने कराया है। 10 हजार स्क्वेयर फिट में बने इस भवन का निर्माण कार्य मार्च 2021 में शुरू किया गया था। इस भवन को बेसमेंट से लेकर पांच मंजिला बनाया गया है। 17.10 करोड़ रुपए की लागत से बना यह भवन जिले का सबसे हाइटेक थाना है। हाइटेक थाने की सुविधा


थाने में महिला-पुरुष लॉकअप के साथ मीटिंग हॉल बनाया गया है। इसके अलावा कांस्टेबलों के लिए बैरक का भी निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा कि इस तरह का थाना भवन पूर्वांचल में कहीं नहीं है। इस भवन के निर्माण में इस बात का ध्यान रखा गया है कि पुलिस के लिए भवन में जिस प्रकार की सुविधाएं जरूरी हैं, वह मिलें।

लाइट से जगमगा रहा थानागोरखपुर के गोरखनाथ, कोतवाली, राजघाट और शाहपुर थाने रात की लाइट में जगमगाते हैं। दूर से ही इन थानों की चमक दिखाई देती है। इसी तरह कैंट थाने की पीछे नया भवन बन रहा है। बहुत जल्द कैंट भी हाइटेक थाने के रूप में दिखाई देगा।

Posted By: Inextlive