गोल्ड और सिल्वर के दामों में फिर एक बार तेजी आई है. मार्च 2023 में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60200 रुपए था. वहीं मार्च 2024 में गोरखपुर में सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड 68010 रुपए का दाम रहा. एक साल में 7810 रुपए की तेजी हुई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सराफा कारोबारियों को माने तो शादी के सीजन में सोने- चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। पहली बार सोना 68 हजार के पार पहुंच गया। वहीं चांदी 76 हजार पार कर गई है। इससे पहले न तो गोल्ड और न ही सिल्वर इस स्तर पर पहुंचा था। कारोबारियों को उम्मीद है आने वाले समय में गोल्ड और महंगा होगा। विदेशी मॉर्केट के असरसे शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। सोमवार को सोना 68 हजार के पार पहुंच गया। चांदी 76500 हजार रुपए गोरखपुर में बिक रही है। विदेशी मॉर्केट का असर


सराफा कारोबारियों के अनुसार गोल्ड और सिल्वर के भाव में तेजी के मेन रीजन यूएस के फेडरल बैंक की ब्याज दरें स्थिर होने व 2024 में ब्याज दरों में कमी आने के संकेत हैं। उन्होंने बताया कि जिन निवेशकों ने एफडी में पैसा लगा रखा था अब वह गोल्ड-सिल्वर में निवेश करने लगे हैं, जिससे फिलहाल यह तेजी आई है। इसके अलावा जो अमेरिकी डालर इंडेक्स 106 पर काम कर रहा था। वह इस समय 102.5 पर पहुंच गया है। इससे भी तेजी बनी हुई है। आने वाले समय में यह सौ के करीब पहुंच सकता है, जिससे सोने-चांदी में और तेजी आ सकती है।

इंवेस्टमेंट का अच्छा समय

मॉर्केट एक्स्पर्ट की माने तो सोने में निवेश हर समय के लिए अच्छा रहता है। सोना हर साल में 10 से 12 प्रतिशत तक ग्रोथ रहता है अभी तक देखा गया है। वैसे ही देख लें की मार्च 2023 में 24 कैरेट सोने का दाम 60200 था अब 68 हजार पार हो गया है। देखा जाए तो 12 प्रतिशत से अधिक का रेट प्रति दस ग्राम फायदा हो रहा है। सराफा कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले 11 से 20 माह के अंदर सोने के भाव 70 से 75 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचेगी है। 11 मार्च 2024 गोल्ड का रेट24 कैरेट 68,010 रुपए 22 कैरेट 62,380 रुपए 18 कैरेट 51,100 रुपए प्रति दस ग्रामसिल्वर76500 रुपए प्रति किलोमार्च 202324 कैरेट गोल्ड का रेट 60200 रुपए मार्च 202424 कैरेट गोल्ड का रेट 68,010 रुपए रेटमाह गोल्ड सिल्वर
अक्टूबर 59,150 73,000नवंबर 64,710 79,380दिसंबर 65,465 80,300जनवरी 65,190 74,000फरवरी 64,800 72,000मार्च 68,010 76,500 24 कैरेट प्रति दस ग्राम गोल्ड और सिल्वर प्रति किग्रा.कल से खरमासज्योतिषाचार्य मनीष मोहन के अनुसार 14 मार्च का सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल तक विराजमान रहेंगे। इस दौरान महीने पर सभी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। कल 12:24 बजे मीन राशि में सूर्य कुंभ राशि ने निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 13 अप्रैल 9:03 बजे तक रहेंगे। खरमास के समय में विवाह, मुंडन और गृहप्रवेश नहीं हो सकता
विदेशी मॉर्केट के वजह से गोल्ड के रेट में तेजी देखी जा रही है। कस्टमर्स के लिए निवेश का मौका अच्छा है। सोना कम ही समय में 80 हजार पार कर जाएगी।-अतुल सराफ, डायरेक्टर, ऐश्प्रा ग्रुपएक साल के अंदर 78 सौ से अधिक का रिटर्न सोना में देखा गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी छह हजार रुपये प्रति किग्रा की तेजी आई है। इस समय खरीदारी करने से भविष्य में फायदा हो सकता है।- संजय अग्रवाल, डायरेक्टर, परंपरासोने के रेट में काफी तेजी देखने का मिल रही है। सोने खरीदने का अच्छा अवसर है। अब खरवास भी लगने वाला है। जो भी दिन बचे है। इसका फायदा कस्टम्र्स को उठा लेने चाहिए।गणेश वर्मा, अध्यक्ष, सराफा मंडलमैं भी सोने की ज्वेलरी लेने गई है। एक माह के पहले रेट गोल्ड लिया था तब रेट 60 हजार के आसपास था, लेकिन अब रेट काफी तेज है। फिर भी खरीदना तो है।- मीना, कस्टमर

Posted By: Inextlive