एनई रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर से रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही इंटर डिपार्टमेंटल कॉम्प्टीशन का फाइनल रविवार को खेला गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।प्रबन्ध एकादश ने शानदार कांटे के मुकाबले में इंजीनियरिंग एकादश को आखिरी गेंद पर हराकर चार विकेट से खिताब अपने नाम किया। कॉम्प्टीशन के बेस्ट बैट्समेन का खिताब जीएम चन्द्र वीर रमण, बेस्ट बॉलर तथा मैन ऑफ द मैच डीके खरे और मैन ऑफ द सीरीज पंकज कुमार सिंह को प्रदान किया गया। एनई रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने विनर्स और रनरअप को सम्मानित किया। इस दौरान भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। इंजीनियरिंग ने बनाए 89 रन


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग एकादश ने 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुये मनीष झा ने 24, एसके गुप्ता ने 09, आनंद वर्धन ने 8 और लोकेश ने 7 रनों की पारी खेली। प्रबन्ध एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पंकज कुमार सिंह, परमानंद और विश्वामित्र ने 2-2 और डीके खरे ने 3 विकेट लिए। 17 रन पर खोए चार विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रबंध एकदाश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रन पर टीम ने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद प्रबंध एकादश के कप्तान जीएम चन्द्र वीर रमण ने पारी को संभाला। परमानन्द ने 29, पवन यादव ने 18 और डीके खरे ने 24 गेदों में नाबाद 20 रनों का योगदान किया। इसमें प्रबंध की टीम ने रोमांचक मैच को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत ली। इंजीनियरिंग एकादश की तरफ से प्रशंात ने 4 विकेट लिए, मनीष झा को एक विकेट मिला। कमेंट्री आसिफ जहीर व नसीम ने की। स्कोरर श्री विश्वजीत रहे।

Posted By: Inextlive