'फेस्टिवल ऑफ कलर्सÓ और 'इंटरनेशनल वुमेंस डेÓ इस साल एक ही दिन है. आधी आबादी कहें या फिर शक्ति. हम आपको गोरखपुर की कुछ ऐसी बेटियों के बारे में बताने वाले हैं जो खुद के दम पर अपने और कुछ गरीब बच्चों के जीवन में रंग भर रही हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यह लड़कियां आर्ट एंड क्राफ्ट का काम करती हैं। इसके तहत वह जगह-जगह सुंदर पेंटिंग और वॉल डेकोरेशन करती हैं। इससे कमाए पैसों से वह कुछ गरीब बच्चों को फ्री में एजुकेट भी कर रही हैं। 5 लड़कियों ने शुरू किया स्टार्टअपशाहपुर थाने के पास रहने वाली पांच लड़कियों के ग्रुप ने 'डिजाइन योर ड्रीमÓ के नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है। इसमें वह वॉल डेकोरेशन, ऑयल पेंटिंग, पेंटिंग, क्राफ्ट वॉटर कलर, पोट्रेट, पेंसिल पोट्रेट आदि का काम करती हैं। हर्षिता, दीपशिखा, ईरीना, निकिता और हनी ने इसकी शुरुआत 2020 में की। उसके बाद से वह कई देश के कई बड़े शहरों में काम कर चुकी हैं। कस्टमाइज्ड वॉल डेकोरेशन


डिजाइन योर ड्रीम की दीपशिखा ने बताया कि वॉल व रूम इंटीरियर को डेकोरेट करने में कई तरह के डिजाइन बनाती हैं। बच्चों का रूम डेकोरेट करते वक्त उसमें कार्टून भी डिजाइन करते हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट्स, स्कूल में भी वॉल डेकोरेशन के लिए लोग कॉन्टेक्ट करते हैं। इसको लोग अपनी तरह से कस्टमाइज्ड भी करा सकते हैं। गरीब बच्चों को शिक्षा

स्टार्टअप के अलावा यह लड़कियां समाजसेवा में भी काफी आगे हैं। इन्होंने एक एनजीओ बनाया है, जो गरीब बच्चों की शिक्षा, वुमेन इंपॉवरमेंट और एन्वायरमेंट पर काम करता है। वह हर शनिवार और रविवार को एक गांव के गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं। इसके अलावा उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च भी उठाती हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंगदीपशिखा ने बताया कि वह बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग भी देती हैं। अगर कोई भी स्टूडेंट यह कला सीखना चाहता है तो वह उसे फ्री में टे्रंनिग देती हैं। इसमें जुड़कर जो स्टूडेंट कोई प्रॉडक्ट बनाता है तो वह उसको बेच भी सकता है। पोट्रेट की रहती डिमांडइन लड़कियों ने बताया कि अभी शादियों के सीजन में पोट्रेट की डिमांड काफी ज्यादा थी। कपल्स का पोट्रेट बनवाकर लोग उन्हें शादी में गिफ्ट कर रहे थे। ये थोड़ा यूनिक और देखने में अच्छा होता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गिफ्ट देने के लिए पेंसिल पोट्रेट की भी डिमांड रहती है।

Posted By: Inextlive