चिलुआताल इलाके में युवक को रास्ते में रोककर मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूटने के तीन आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. आरोपितों की पास से पुलिस ने लूटे गए दस हजार रुपये व मोबाइल बरामद कर लिया. आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया. तीनों ने बताया कि महिला मित्र के खर्च व महंगे शौक पूरा करने के लिए पहली बार वारदात किए थे.

गोरखपुर (ब्यूरो):

पकड़े गए आरोपितों की पहचान तिवारीपुर के मंझरिया निवासी संदीप, घुनघुन कोठा निवासी विनय व आकाश के रूप में हुई है। बुधबार को पुलिस ऑफिस में गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 3 सितंबर की रात को मैनाभागर गांव निवासी विनय प्रताप सिंह बाइक से शहर से घर जा रहे थे। रात करीब 2:30 बजे जब वह सेमरा व भंडारों के बीच पहुंचे थे तो बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। मारपीट कर मोबाइल फोन व 20 हजार रुपये लूट लिया।

सीसीटीवी से पहचान


पुलिस पीडि़त विनय के तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस ने करीब 20 सीसीटीवी कैमरे चेक कर फुटेज प्राप्त कर तीनो आरोपियों की पहचान की। इसके बाद उन्हें चिलुआताल इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव व मजनू चौकी प्रभारी अमित कुमार चौधरी की टीम ने अरेस्ट कर लिया। एसपी नार्थ ने बताया कि आरोपितों ने पहली बार घटना को अंजाम दिया है। इनमें से एक के पिता नहीं हैं। बाकी के दो के पिता किसान है।

तीनों आरोपी पढ़ाई लिखाई छोड़ चुके हैं। कभी-कभार छोटा-मोटा काम करते है या घूमते हैं। लूट के पैसे में से इन लोगों ने 10 हजार रुपये खर्च कर दिए हैं।


जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive