गिरोह बनाकर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बिहार के कोढ़ा गैंग के तीन बदमाशों पर कैंट पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. कैंट पुलिस ने वर्ष 2021 में एम्स के पास मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को अरेस्ट किया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कैंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया कि बिहार का यह कोढ़ा गैंग की दहशत आमजन में थी। वह बिहार से गिरोह बनाकर गोरखपुर और आसपास जिलों में पहुंचते और चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस गैंग का सरगना बिहार प्रांत के कटिहार जिले के कोढ़ा एरिया के नवा, जुराबगंज निवासी करन यादव उर्फ संजय यादव है। संतकबीरनगर व गोरखपुर के अलग-अलग थानों में छह केस दर्ज है। गैंग के सदस्य नवा, जुराबगंज के ही रहने वाले विरेंद्र यादव पर पांच केस दर्ज है। कैंट एरिया में हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया था। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनको अरेस्ट किया था।दो शातिर चोरों का गैंग रजिस्टर्ड


चिलुआताल पुलिस ने एरिया में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों का गैंग गैंगेस्टर एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के अनुमोदन के बाद किया है। इस गैंग का सरगना चिलुआताल एरिया के हरसेवकपुर नंबर एक निवासी अविनाश चौहान है। उसपर चिलुआताल व राजघाट थाने में चोरी, लूट समेत अन्य धाराओं में आठ केस दर्ज है। गैंग का सदस्य हरसेवकपुर नंबर एक निवासी अनिल चौहान पर भी राजघाट और चिलुआताल थाने में छह केस दर्ज है।

तीन शातिर वाहन चोरों पर गैंगेस्टर की कार्रवाईखजनी पुलिस ने बाइक चोरी कर उसके पुर्जे-पुर्जे को काटकर बेचने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसमें बांसगांव एरिया के डडवा मनोहर निवासी सुरेश यादव, बांसगांव के जहोराबाद निवासी राजेश गुप्ता और एरिया के कटवर निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव शामिल है। इन पर पांच केस दर्ज है।लूट व डकैती करने वाले पांच बदमाशों पर गैंगेस्टरगगहा पुलिस ने गिरोह बनाकर लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस गैंग का सरगना गगहा एरिया के जलपहिया निवासी अनुराग यादव है। उसपर दो केस दर्ज है। गैंग का सदस्य एरिया के बेलादार निवासी मंगेश गोस्वामी, बृजेश गोस्वामी, क्षेत्र के कहला निवासी अमन गिरी और शिवपुर हाटा निवासी सूरज यादव पर दो-दो केस दर्ज है।गिरोह बनाकर ठगी करने वाले चार पर लगा गैंगेस्टर

सिकरीगंज पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर आमजन से ठगी की घटना को करने वाले चार शातिर जालसाजों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया है। इस गैंग का सरगना एरिया के महदेवा बाजार, मदारखास निवासी प्रमोद गिरी है। उसपर सिकरीगंज, सहजनवा व हरपुर बुदहट थाने में छह केस दर्ज है। गैंग का सदस्य एरिया के रजवल यादव टोला निवासी नन्हे लाल यादव पर जिले के अलग-अलग थाने पर आठ केस, बड़हलगंज एरिया के करौदा गांव निवासी जितेंद्र शुक्ला जो वर्तमान में गीडा क्षेत्र के नौसढ़, दक्षिणी बहरामपुर का रहने वाला है, उसपर अलग-अलग थाने में छह केस दर्ज है। सिकरीगंज एरिया के दुधरा चौराहा निवासी कैलाश यादव पर अलग-अलग थानों में छह केस दर्ज है।चार शातिर चोरों पर गैंगेस्टर की कार्रवाईबड़हलगंज पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। आमजगढ़ जिले के अहिरौली एरिया के शंभूपुर निवासी अंकित निषाद गैंग का सरगना है। उसपर अलीगंज और बड़हलगंज थाने में तीन केस दर्ज है। गैंग के सदस्य अहिरौली के हेतुगंज अलउवा निवासी राम विनय निषाद, कंधरापुर क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी अनीश उर्फ उनीश और दिलीप निषाद पर तीन-तीन केस दर्ज है।महिला चला रही थी लूट व डकैती का गिरोह
उरुवा पुलिस ने लूट व डकैती का गिरोह चलाने वाली महिला समेत उसके तीन साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बेलघाट एरिया के रसुलपुर माफी निवासी शिवकुमारी पत्नी शिवाकांत यादव इस गिरोह की सरगना है। उरुवा थाने में उसपर डकैती का केस दर्ज है। उसके गांव का मुकेश यादव, गोला क्षेत्र के शिवपुर निवासी विकास यादव और गोला के गोपालपुर निवासी अभिषेक यादव गैंग के सदस्य है। अभिषेक यादव पर जिले के अलग-अलग थाने पर आठ मुकदमा दर्ज है।गो-तस्करी करने वाले चार पर लगा गैंगेस्टरगुलरिहा पुलिस ने गो-तस्करी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। यह गैंग गो-तस्करी में बाधा बनने पर पुलिस के अलावा आमजन पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं कतराते है। इस गैंग का सरगना बिहार प्रांत के गोपालपुर जिले के अहिरौली दुबौली उर्फ शुक्ल नरहवां निवासी कबूतर उर्फ रूस्तम अली है। पिपराइच एरिया के जंगल धूसड़ हसनगंज निवासी सुमित कुमार, पिपराइच एरिया के जंगल अहमद शाह के टोला शाहपुर निवासी विशाल चौहान और कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान क्षेत्र के सेमरा हरदो के कठकुइया निवासी तौसिफ इस गैंग के सक्रिय सदस्य है।

Posted By: Inextlive