Gorakhpur News : कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर जालसाजों ने उड़ाए 3.50 लाख रुपए, गोलघर काली मंदिर के पास की घटना
गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां पर एक व्यापारी को यही सब बोलकर रोका गया। जब व्यापारी ने बाहर आकर गाड़ी चेक की। इतने देर में टप्पेबाजों ने कार से बैग उड़ा दिया। जिसमे 3.50 लाख रुपए रखे थे। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रात 7.45 बजे की घटनाकैंट थाने में सिविल लाइंस के गंगोत्री विहार कॉलोनी निवासी मनोज मातेनहेलिया ने गुरुवार को तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है कि गुरुवार को वह अपने बेटे सत्यम और चालक के साथ मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एजेंसी से घर लौट रहे थे। रात करीब 7:45 बजे काली मंदिर के पास रेड सिग्नल होने के कारण ड्राइवर ने कार रोकी। तभी वहां एक युवक आया और बोला कि आपकी गाड़ी से मोबिल चू रहा है। मनोज ने बताया कि पहले तो उसकी बात को हम लोगों ने इग्नोर कर दिया। फिर दूसरा युवक आया
उन्होंने बताया कि तभी सिग्नल ग्रीन हुआ और सामने एक दूसरा युवक आ गया। उसने कहा कि गाड़ी से धुंआ निकल रहा है। तब गाड़ी के अंदर भी स्मेल आने लगी। उन्होंने कार किनारे लगवाकर चेक किया तो गाड़ी पर किसी ने मोबिल फेंक दिया था। बोनट उठाकर सारी चीजें ड्राइवर के साथ उन्होंने चेक की। जब वापस कार में बैठने आए तो देखा कि उनका लैपटॉप बैग और कैश वाला बैग गायब था। मनोज ने बताया कि बैग में 3.50 लाख रुपए थे। कैंट प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।काली मंदिर पर नहीं लगा है सीसीटीवी कैमराएक तरफ शहर सीसीटीवी कैमरे से लैस हो रहा है। वहीं गोलघर का सबसे अधिक भीड़ वाला एरिया कालीमंदिर यहां पर सीसीटीवी कैमरा ही नहीं है। ये बात तब पता चली, जब पुलिस ने इस घटना के बाद टप्पेबाजों की तलाश में कैमरे तलाशना शुरू किया।