एम्स में नौकरी और ठेका दिलाने के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज पति-पत्नी ने एम्स के कैंटीन दवा की दुकान और पार्किंग का ठेका दिलाने के नाम पर एक बार फिर तीन लोगों से 70 लाख रुपए ठग लिए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।तीनों पीडि़तों ने खुद को पीसीएस अधिकारी बताने वाले आरोपी पति-पत्नी पर अलग-अलग तीन एफआईआर कैंट थाने में दर्ज कराई है।इससे पहले भी दर्ज हुआ मुकदमाहालांकि, इससे पहले भी पति-पत्नी पर 34 लाख रुपए हड़प लिए जाने के मामले में कैंट पुलिस केस दर्ज की थी। बावजूद इसके आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चिलुआताल इलाके के गायत्रीपुरम नकहा के रहने वाला राजीव तिवारी कभी खुद को पीसीएस अधिकारी बताता है, तो कभी गोरखनाथ मंदिर के सचिव का रिश्तेदार। अधिकांश पीडि़तों को उसने मंदिर का करीबी होने का झांसा देकर भी ठगा है। ठगी के इस खेल में उसके साथ उसकी पत्नी शिप्रा तिवारी भी शामिल है।

Posted By: Inextlive