गोला के बेवरी चौराहा स्थित स्टेट बैंक पर पैसा जमा करने आई महिला के साथ जालसाजी हो गई. महिला के पास 30 हजार रुपए थे जिसे जालसाजों ने फार्म भरने के नाम पर उड़ा दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि सोमवार को बेवरी चौराहा स्थित स्टेट बैंक पर महिला 30 हजार रुपए जमा करने आई थी। बैंक से बाहर ले जाकर की ठगीबड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसडा निवासिनी पूनम प्रजापति पैसा जमा करने बैंक के अंदर गई। पैसा जमा करने का फॉर्म लिया। उन्होंने बगल में खड़े एक व्यक्ति से फॉर्म भरने के लिए कहा। उसने पूनम से पर्ची भरने के लिए ले लिया। उसी समय उसके मोबाइल पर एक फोन आया उसने महिला से कहा कि बैंक के बाहर टैम्पो के पास चलिए वही फॉर्म भर देते हैं। झांसे में आ गई महिला
महिला उसके झांसे में आकर उसके साथ टैम्पो के पास चली गई। उचक्के ने महिला को टैंपो के बाहर खड़ा किया और खुद टैम्पो में बैठ कर फॉर्म भरा। महिला से कहा रुपया दीजिये जमा कर दें। महिला ने जैसे ही उसको रुपया दिया। उचक्का टैंपो चालक के साथ फरार हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालसाजों की पहचान मे जुटी हुई है।

Posted By: Inextlive