गोरखपुर में इस समय पढ़े-लिखे बेरोजगारों को ठगने का धंधा खूब फल-फूल रहा है. जालसाज बकायदा शहर में थाने के इर्द-गिर्द ऑफिस खोलकर ठगी का धंधा चमकाते हैं. फिर बेरोजगारों को चपत लगाकर नौ दो ग्यारह भी हो जाते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती है। जब फरियादी आते हैं तब उन्हें ये पता चलता है कि उनके बगल में ही ठगों की गैंग काम कर रहा था। इधर हुए कई जालसाजी के मामले इस बात का पुख्ता करने के लिए काफी हैं। चपेट में आया पुलिस, डॉक्टर और नेता का परिवारगोरखपुर में जालसाजों पर नकेल कसने के लिए ईगल सेल बनाई गई है। लेकिन अधिकतर घटनाओं में ईगल सेल को भी जालसाजों के फरार होने के बाद इस बात की भनक लग रही है। एक कंपनी द्वारा जॉब के नाम ठगी करने वाली महिलाएं पुलिस ऑफिस और सीएम के जनता दरबार में पहुंच चुकी हैं। इन महिलाओं ने बताया कि इस कंपनी ने डॉक्टर, पुलिस और नेता के घरों की महिलाओं का भी पैसा जमा कराया और भाग गई। केस 1


जॉब के चक्कर में फंस गई लाखों महिलाएं

फ्रॉड की शिकार महिलाओं ने बताया कि स्माइल 4 लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन नाम की कंपनी अगरबत्ती की पैकिंग के लिए खास तौर से महिलाओं को जॉब देती है। इसमे जॉब पाने के लिए महिलाओं को 1165 रूपए का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। कंपनी एक महिला को प्रति माह चार हजार रुपए देने का वादा भी करती है। बेरोजगार महिलाओं को केवल एक दिन में दो घंटे काम करने होते हैं, वो घर बैठे भी काम कर सकती हैं। कंपनी की लुभावनी बात में आकर लाखों महिलाओं ने पैसे जमा कर इसकी सदस्यता ले ली। अब पता चला कि कंपनी ही फरार हो गई। ऐसे में फ्रॉड की शिकार महिलाएं सीएम, पुलिस अधिकारियों के साथ ही थानों के चक्कर लगा रही हैं। ठगी की शिकार महिलाओं ने बताया कि गोरखपुर में मिर्जापुर रामजानकी मार्ग पर एक महिला को लीडर बनाकर उसके घर में ऑफिस खोला था। केस 2विदेश भेजने के नाम 50 बेरोजगारों से ठगी

16 दिसंबर को कैंट थाने में एक जालसाजी का मामला आया। इसमें विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने 50 लोगों से 25 लाख से अधिक की ठगी कर ली। गुरुवार की रात वीजा और पासपोर्ट लेने पहुंचे युवकों को इसकी जानकरी होने पर जालसाज के विरुद्ध कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर में कुशीनगर जनपद निवासी विकास वर्मा ने बताया है कि मोहद्दीपुर चौकी से थोड़ी दूर स्थित एक अपार्टमेंट में ट्रेवल वल्र्ड नाम से कंपनी संचालित थी। यहां पर उड़ीसा के हिल्लपाटन निवासी सुब्रत कुमार पोलो और आर रबानी ने विदेश भेजने के नाम पर 50-50 हजार रुपया प्रति व्यक्ति जमा कराया था। केस 3खोराबार में पांच युवकों से ठगीएक फ्रॉड का ताजा मामला 3 जनवरी को सामने आया है। यह मामला खोराबार थाने के पास रामनगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास का है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर दिग्विजय नगर कॉलोनी निवासी उपेंद्र बहादुर ने खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कडज़हा स्थित जॉब के लिए विदेश भेजने वाले एक ट्रेंनिंग सेंटर पर अपना और अन्य चार लोगों का पासपोर्ट व 63 हजार रूपये नगद जमा कराया था। ट्रेंनिग संचालक एवं कर्मचारियों ने वीजा दिया, जो 31 दिसंबर को लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी की जांच में फर्जी पाया गया। इसके बाद सभी को गोरखपुर वापस भेज दिया गया। बताया जा रहा है कई बेरोजगार युवक को ट्रेनिंग सेंटर ने चूना लगाया है। ठगी, कबूतरबाजी को रोकने के लिए ईगल सेल बनाई गई है। ईगल सेल ने फ्रॉड करने वाली कई गैंग का खुलासा किया है। आगे भी कार्रवाई जारी है। ऐसी शिकायतों पर तत्काल एफआईआर लिखी जाती है। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive