Gorakhpur News: बच्चों को पढ़ा रहे फोर्थ क्लास कर्मचारी
Gorakhpur News: गवर्नमेंट के बेसिक स्कूलों की पढ़ाई भगवान भरोसे है। सिटी के 58 बेसिक स्कूलों में सिर्फ 120 टीचर्स की ही तैनाती है, जिससे स्कूलों में ठीक तरीके से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने मंगलवार को सिटी के प्रमुख बेसिक स्कूलों का रियलिटी चेक किया, इस दौरान ज्यादातर स्कूलों में सिर्फ एक ही टीचर्स पढ़ाते हुए मिले। इसके अलावा डीएलएड ट्रेनर बच्चों को पढ़ाते हुए मिले। एक स्कूल में बच्चों को फोर्थ क्लास एम्पलाई पढ़ाती हुई मिली।
बेसिक स्कूल दाउदपुरमंगलवार की दोपहर 12:00 बजे बेसिक स्कूल दाउदपुर में बच्चे शोर कर रहे थे, इस दौरान क्लास रूम में डीएलएड ट्रेनर बैठे हुए थे जो सिर्फ आपस में बातें कर रहे थे। ट्रेनर से जब प्रिंसिपल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल छुट्टी पर हैं, एक टीचर हैं जो उपर वाले क्लास रूम में गई हैं। बातचीत के दौरान ही टीचर आ गईं और उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रिंसिपल के अलावा सिर्फ वही टीचर हैं, स्कूल में 232 बच्चे रजिस्टर्ड हैं।
बेसिक स्कूल बनकटीचक
दोपहर 12:30 बजे बेसिक स्कूल बनकटी चक में प्रिंसिपल बच्चों को पढ़ा रही थीं। इस दौरान एक फोर्थ क्लास एम्पलाई बच्चों को पढ़ाती हुई मिली। यहां भी डीएलएड ट्रेनर बच्चों को पढ़ा रहे थे। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में 80 बच्चे रजिस्टर्ड हैं, उन्होंने बताया कि यहां फोर्थ क्लास एम्पलाई भी बच्चों को पढ़ाने में उनकी हेल्प करती है।
दोपहर 12:55 बजे बेसिक स्कूल अलहदादपुर में सभी क्लास रूम में डीएलएड और बीएड के ट्रेनर पढ़ाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान कई बच्चे बिना यूनिफार्म के थे। स्कूल की प्रिंसिपल अपनी ऑफिस में बैठी हुई थी, इस दौरान एक टीचर भी प्रिंसिपल के साथ मौजूद थीं। टीचर ने बताया कि उनके स्कूल में 108 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। बेसिक स्कूल रावत पाठशाला
दोपहर के 1:15 बजे तुर्कमानपुर स्थित बेसिक स्कूल रावतपाठशाला में भी डीएलएड ट्रेनर ही क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाते हुए दिखाई दिए। प्रिंसिपल रूम में बैठी एक महिला टीचर से जब प्रिंसिपल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि प्रभारी प्रिंसिपल के दांत में दर्द था, वह दवा लेने गए हैं। टीचर ने बताया कि उनके स्कूल में 318 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे बाहर खेलते हुए दिखाई दिए। फैक्ट फीगर
गवर्नमेंट स्कूल- 2503
प्राइवेट स्कूल- 1523
गवर्नमेंट टीचर- 12270
प्राइवेट टीचर- 10559
गवर्नमेंट स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट- 355596
प्राइवेट स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट- 265534
स्कूलों में टीचर्स की तैनाती प्रदेश स्तर पर तय होती है। स्थानीय स्तर पर टीचर्स की तैनाती स्कूलों में नहीं की जाती है।
डॉ। नरेंद्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी