Gorakhpur News : नगर आयुक्त ने देखा हाल... खुद कराया एंटीलार्वा का छिड़काव
गोरखपुर (ब्यूरो).इसके अलावा घोष कंपनी चौराहे के पास सड़क की दूसरी तरफ नाले के उपर अवैध अतिक्रमण कर प्याज का छिलका फेंके जाने पर दाना राम सिंधी होटल पांच हजार का जुर्माना कराया। घोष से छिड़काव की हुई शुरुआत
नगर आयुक्त ने घोष कंपनी से रेती चौराहा, कालीबाड़ी, माया सिनेप्लेक्स होते हुए गीता प्रेस होकर लालडिग्गी एवं साहबगंज में मैजिक की 2 मशीनों से सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कराया। इसके अतिरिक्त महानगर के जोन संख्या 01 के इंजीनियरिंग कॉलेज एवं गिरधरगंज, जोन संख्या 02 के तारामंडल के सिद्धार्थ इन्क्लेव एवं जंगल सालिकराम, जोन संख्या 04 के रुस्तमपुर एवं दाउदपुर, जोन संख्या 05 के मियां बाजार, जोन संख्या 06 के दीवान बाजार एवं जाफरा बाजार, जोन संख्या 7 के पुराना गोरखपुर, जोन संख्या 8 के जनप्रिय विहार कॉलोनी, जोन संख्या 9 के सेमरा और जोन संख्या 10 के शक्तिनगर और मेडिकल कॉलेज परिसर में छिड़काव का कार्य संबंधित जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक द्वारा कराया गया।जोनल अफसर अपनी निगरानी में कराएं फॉगिंग
नगर आयुक्त ने समस्त जोनल अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अपने-अपने जोन में स्वयं की उपस्थिति में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक एंटीलार्वा, सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं चूना तथा मैलाथियान के घोल का छिड़काव कराकर डस्टिंग का कार्य कराएं। शाम को 6 बजे से 10 बजे तक फॉगिंग का कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए।महानगर सभी जगह फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। जहां डेंगू के अधिक केस है वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गुरुवार को कई वार्डों का जायजा लिया और छिड़काव कराया। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त