Gorakhpur News: फ्लायर: जीडीए की रामगढ़ताल में नई पहल, अब... लहरों पर 'हाउस बोट
गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए निविदा भी लगभग आमंत्रित कर दी गई है। जीडीए वीसी आनंद वद्र्धन तैयारियों को लेकर अफसरों का दिशा निर्देश दे चुके हैं। हाउस बोट में होटल की तरह कमरे होंगे, जिसमें लोग ठहर सकेंगे। पहले चरण में चार से पांच बोट की कवायद चल रही हैं। रात में लोग हाउस बोट में ठहर भी सकेंगे। इसमें खाने-पीने का पूरी तरह से इंतजाम रहेगा। इस योजना के बाद गोरखपुर में टूरिज्म की नई ऊंचाइयों को छूने की संभावना है। गेटवे सिटी के रूप में विकसित होगा गोरखपुर
सीएम योगी ने गोरखपुर को गेटवे सिटी के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत जीडीए होटल, आवागमन समेत अन्य सुविधाओं की और संभावना तलाशने में जुटा है। इसी कड़ी में अब हाउस बोट की परिकल्पना बनी है। हाउस बोट में दूरदराज से आकर ठहरने वालों को एक नया अनुभव मिलेगा। उत्तर प्रदेश के किसी अन्य शहर की नदी में झील में अभी तक यह व्यवस्था नहीं है। नई जेटी की भी कवायद
जीडीए नई जेटी बनाने की योजना बना चुका है। क्रूज का संचालन शुरू होने के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नौका विहार पर स्थित पुरानी जेटी पर क्षमता से अधिक भीड खतरा भी बन सकता है। समय रहते नई जेटी के तैयार होने से सुविधाओं का भी इजाफ हो जाएगा। साथ ही भीड़ भी बंट जाएगी। जीडीए फिलहाल नई जेटी मोहद्दीपुर-पैडलेगंज बाईपास रोड के पास बनाने की सोच रहा है। रामगढ़ताल की तरफ से स्लैब व उस पर सीढ़ी का प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का जल्द उठा सकेंगे लुत्फरामगढ़ताल में लहरों के बीच लजीज व्यंजन का लुत्फ गोरखपुराइट्स जल्द उठा सकेंगे। इसके लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की कवायद पहले से चल रही है। इसमें करीब 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। रेस्टोरेंट में बैठने के बाद ताल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। इसमें किचन, ऑफिस रिसेप्शन, लोअर डेक और उपर एक डेक रहेगा। नौका विहार के तिरंगे के पास ताल किनारे इसकी व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि वहां से चलने वाली बोट को दूसरी जगह शिफ्ट किय गया है। क्रूज ने बढ़ाई भीड़
रामगढ़ताल में क्रूज का संचालन शुरू होने के बाद नौका विहार में भीड़ पहले की अपेक्षा काफी बढ़ चुकी है। न्यू ईयर पर तो इतनी भीड़ बढ़ गई थी कि घंटों जेटी की ओर जाने वाले गेट को बंद कर दिया गया था। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस बल के पसीने तक छूट गए थे। लोगों ने दूर से ही क्रूज का दीदार किया था। हाउस बोट के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है। हाउस बोट का लुत्फ लेने के लिए गोरखपुर व आसपास के लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गोरखपुर और आसपास के लोगों के लिए एक नया अनुभव भी मिलेगा। आनंद वद्र्धन, जीडीए वीसी