बड़हलगंज एरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नकटा में रसोइया पद पर कार्यरत एक महिला गुरुवार को गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर झुलस गई. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी आग से विद्यालय की रसोई घर भी भरभरा कर गिर गया.

गोरखपुर: नकटा गांव की दुर्गावती साहनी प्रतिदिन की तरह गुरुवार को सुबह विद्यालय के किचन की साफ सफाई कर रही थी। गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से उसका स्विच ऑन करते ही आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुर्गावती शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागी, उसके निकलते ही रसोई घर भी भरभरा कर गिर गया।

पहुंचाया गया हॉस्पिटल


आसपास के लोग एकत्रित होकर किसी तरह आग बुझाए और दुर्गावती को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्गावती के दो बच्चे अनुराग साहनी व रूद्र साहनी है। सूचना पर पहुंचे गोला खंड शिक्षा अधिकारी उदयशंकर राय ने कहा की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें जो सूचना मिली है कि साफसफाई के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है और किचन की बिल्डिंग गिर गई है।

अफसरों को जाएगी सूचना


हमेशा हेड मास्टर की मीटिंग में देखरेख में खाना बनवाने के लिए कहता हूं। मैं अधिकारियों को अवगत कराऊंगा। जिससे रसोइया की मदद हो सकें। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला का कहना है कि अधिकारियों को अवगत कराते हुए आर्थिक सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

Posted By: Inextlive