Gorakhpur News:सीबीएसई: नहीं खुल रहा पोर्टल तो कैसे हो प्रैक्टिकल
गोरखपुर (ब्यूरो)।एलओसी खुलने की वजह से नहीं खुल रहा पोर्टल
स्कूलों की मानें तो बोर्ड ने नाम और सब्जेक्ट सुधार के लिए एक बार फिर 8 जनवरी तक लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) खोल दी है। इस कारण संगम पोर्टल नहीं खुल पा रहा है। स्कूलों की मानें तो 8 जनवरी के बाद ही अब पोर्टल खुलने की उम्मीद है।
क्या है नियम?
बोर्ड के नियमानुसार जिस दिन प्रैक्टिकल होते हैं, उसी दिन एग्जाम देते हुए स्टूडेंट की फोटो और उनके नंबर पोर्टल पर अपलोड करने होते हैं। पोर्टल नहीं खुलने की वजह से प्रैक्टिकल का शेड्यूल कराने के बाद भी एग्जाम नहीं करा पा रहे हैं।
कम समय बना चुनौती
दस दिन का समय बीत जाने के बाद केवल 34 से 35 दिन ही स्कूलों के पास प्रैक्टिकल कराने के लिए बचे हैं। ऐसे में प्रैक्टिकल कराकर उनके नंबर अपलोड करना स्कूलों के लिए एक बड़ी चुनौती बनेगा। सभी स्कूल चुनौती से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि स्कूल भी चाह रहे हैं कि 14 फरवरी यानी लास्ट डेट से पहले ही प्रैक्टिकल कराकर अपनी जिम्मदारी खत्म करना चाह रहे हैं, ताकि वह बोर्ड एग्जाम की तरफ ध्यान दे पाएं।
फरवरी से सभी बोर्ड के एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक
यूपी बोर्ड एग्जाम - 22 फरवरी से 9 मार्च तक
सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम - 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक
यूपी बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 1 लाख 39 हजार
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट - 16 हजार
सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम देंगे बच्चे - 8 हजार
सीबीएसई स्कूल - 125
आईसीएससीई स्कूल - 25
यूपी बोर्ड स्कूल - 49010 वीं के प्रमुख
विषय और अंक निर्धारण
विषय थ्योरी प्रैक्टिकल इंटरनल असेसमेंट
गणित 80 20
पेंटिंग 30 50 20
गृह विज्ञान 70 30
सोशल साइंस 80 20
इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी 50 50
एग्रीकल्चर 50 50
डाटा साइंस 50 50
विज्ञान 80 20
12 वीं के प्रमुख विषय और अंक निर्धारण
विषय थ्योरी प्रैक्टिकल , प्रोजेक्ट असेसमेंट, इंटरनल असेसमेंट
अंग्रेजी इलेक्टिक 80 20
हिन्दी इलेक्टिव 80 20
इतिहास 80 20
जियोग्राफी 80 20
बायोलॉजी 70 30
हिन्दुस्तानी म्यूजिक 30 70
बिजनेस स्ट्डीज 80 20
इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी 60 40
आर्टिफशियल इंटेलीजेंस 50 50