महानगर के रुस्तमपुर बिजली घर से निकलने वाले 11 केवी टाउनहाल फीडर की अंडरग्राउंड केबल में गुरुवार की रात 1 बजे फाल्ट आने से आधादर्जन मोहल्लों में बिजली ठप हो गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।घंटेभर बाद खबर मिलने पर बिजली कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए सप्लाई बहाल की। कुछ देर बाद दोबारा सप्लाई बाधित होने से शुक्रवार की सुबह हजारों परिवारों को दिक्कत झेलनी पड़ी। करीब 10 घण्टे बाद सप्लाई बहाल होने पर लोगों को राहत मिली। बिजली कर्मचारियों के मुताबिक रुस्तमपुर बिजली घर के टाउनहाल फीडर की एचटी लाइन की अंडरग्राउंड केबल में गुरुवार रात 1 बजे फाल्ट आने से फीडर से जुड़े मोहल्लों में बिजली ठप हो गई। घंटेभर बाद लोगों ने फोन कर सूचना दी। अभियंताओं ने टीम भेजकर केबल की जांच कराई। कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट खोजा। इसके बाद स्पेयर केबल से सप्लाई बहाल की। दूसरी केबल में भी कुछ देर बाद सप्लाई ठप हो गई। इस केबल को दुरुस्त करने के लिए पूरे फीडर को बंद करना पड़ा। दोपहर में केबल दुरुस्त होने के बाद सप्लाई बहाल हुई। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। पानी व रोशनी को लेकर घरों में हाय-तौबा मची रही। सुबह ही बिजली ठप होने से घरों में पानी मोटर नहीं चल सके। ऐसे में लोगों को घरेलू काम-काज निपटाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। रुस्तमपुर बिजली घर के एसडीओ ई। वीके मल्ल ने बताया कि रात में फीडर के अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आने से बिजली ठप हो गई थी। सूचना मिलते ही टीम भेजकर उसे दुरुस्त कराया। कुछ देर बाद दोबारा फाल्ट आ गया। ऐसे में दोपहर तक बिजली सप्लाई बंद कर केबल दुरुस्त कराया।बिछिया में तीन घंटे कटी रही बिजलीबिछिया मोहल्ले में सुबह 8 बजे फाल्ट से बिजली गुल हो गई। सुबह बिजली कटने से घरों में पानी व रोशनी का संकट खड़ा हो गया। मोहल्ले के लोगों ने फोन कर बिजली घर पर सूचना दी। इसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर जाकर फाल्ट दुरुस्त कर 11 बजे सप्लाई बहाल की। तीन बिजली घरों से जुड़े क्षेत्रों में भी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटी रही। इस दौरान क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत का काम हुआ। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। खोराबार, एम्स, व सहारा इस्टेट बिजली घर के साथ ही जीआरडी व कूड़ाघाट फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रही।

Posted By: Inextlive