सरदारनगर ब्लाक की रहने वाली मुन्नी देवी के पति की मृत्यु हो गई. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में मिलने वाली एकमुश्त सहायता राशि के लिए उन्होंने 24 मार्च 2023 को आनलाइन आवेदन किया लेकिन आज तक उनको सहायता राशि नहीं मिल सकी है. कई बार समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जानकारी लेने आईं लेकिन उनको यह जानकारी नहीं मिल सकी कि सहायता राशि कब मिलेगी.


गोरखपुर : मुन्नी देवी तो उदाहरण मात्र हैं। पिछले दो वित्तीय वर्ष के 500 से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की धनराशि नहीं मिल सकी है। परिवार के मुखिया की मृत्यु पर समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आश्रित को एकमुश्त 30 हजार रुपये आर्थिक सहायदा दी जाती है। पिछले साल विभाग की ओर से इस योजना का साफ्टवेयर अपडेट किया गया है। इसके चलते कई महीने तक आवेदन बंद था। साफ्टवेयर बनने के बाद आवेदन शुरू हुआ तो लाभार्थियों ने आवेदन किया। उनको उम्मीद थी कि जल्द ही उनके खाते में सहायता राशि आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। आवेदक जानकारी लेने आ रहे हैं तो उनको बताया जाता है कि समाज कल्याण निदेशालय से आदेश मिलने पर सहायता राशि भेजी जाएगी। इसके विपरीत इस वित्तीय वर्ष में आवेदन करने वाले लाभार्थियों की जांच के कुछ दिन बाद ही सहायता राशि उनके खाते में मिल जा रही है।पिछले दो वित्तीय वर्ष के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि नहीं भेजी जा सकी है। समाज कल्याण निदेशालय से इसके लिए दिशा निर्देश मांगा गया है। वहां से आदेश मिलने पर सहायता राशि खातों में भेजी जाएगी। - वशिष्ठ नारायण ङ्क्षसह, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

Posted By: Inextlive