जहां एक तरफ गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वही गोरखपुराइट्स इलेक्शन को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. फस्र्ट टाइम वोटर्स को वोटिंग के दिन का इंतजार है. उनका कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इधर, निर्वाचन कार्य को पूरा करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। सकुशल और शांतिपूर्ण चुनाव के साथ 100 परसेंट मतदान कराने को लेकर चल रहे तमाम कार्यक्रमों के बीच वोटर की सुविधा का भी ध्यान रखने को लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है। वोटर्स को गर्मी में दिक्कत न हो इसके लिए पानी, गाड़ी व अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। एक जून को गोरखपुर में वोटिंग भीषण गर्मी ने कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है और कहा जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में कम मतदान के पीछे यह एक कारण है। यह मई है और अभी पांच चरण और बाकी हैं, अंतिम चरण 1 जून को निर्धारित है। गोरखपुर में इसी दिन मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है।


फस्र्ट टाइम वोटर के लिए शिक्षा है मुद्दा

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में पार्ट लेने के लिए फस्र्ट टाइम वोटर काफी एक्साइटेड हैं। वह चाहते हैं कि उनके मुद्दों पर काम करने वाली पार्टी को ही अपना वोट देकर उस पार्टी की सरकार बनाए। सिटी के फस्र्ट टाइम वोटर ने बताया कि जीतने वाली पार्टी को हमारे लिए रोजगार और शिक्षा पर काम करना चाहिए जिससे देश हर फील्ड में आगे बढ़ सके। चाहे कितनी भी गर्मी हो हम सभी वोट देने जरूर जाएंगे। 1 जून को मतदान की तिथि तय होने से चुनाव के दौरान तेज धूप के साथ गर्मी पडऩे की उम्मीद है। ऐसे में कड़ी धूप से बचने के लिए मतदेय स्थलों पर व्यवस्था की जाएगी।चुनाव के दिन चाहे जितनी भी गर्मी हो लेकिन वोट देने जाने वाले दिन जरूर जाएंगेे। वोट देना मेरा अधिकार है और इसके लिए में बहुत एक्साइटेड हूं।- प्रिया गर्मी से दिक्कतें तो बहुत हो रही है लेकिन चुनाव वाले दिन के लिए मैं वोट देने के लिए जरूर जाउंगा। मेरा वोट देश के लिए बहुत जरूरी है।- विजय चुनाव में शिक्षा पर काम करने वाली पार्टी को ही वोट करुंगा। चाहे जितनी भी गर्मी पड़ रही हो लेकिन मैं वोट देने जाऊंगा। - अंशु गर्मी से बुरा हाल है और मुझे लगता है वोटिंग वाले दिन और भी गर्मी पड़ेगी। लेकिन इसके बाद भी वोट देने के लिए जरुर जाऊंगा।- वासु

Posted By: Inextlive