रिवैम्ड स्कीम के तहत अब जिले में लगेंगे 887333 स्मार्ट मीटर जीयो टैंगिंग शुरू. 480 करोड़ से अधिक रकम होगी स्मार्ट मीटर पर खर्च. सिटी में अभी तक लग चुके हैं 56 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर.एक बार फिर से सिटी में स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस बार नए और पुराने सभी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ये स्मार्ट मीटर सेंट्रल गवर्मेंट की रिवैम्प्ड स्कीम के तहत लगाए जाएंगे। इस कार्य का जिम्मा जीनस प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एजेंसी की ओर से सबस्टेशन, फीडर्स और इससे जुड़े कनेक्शनों की जीओ टैंगिंग का काम शुरू हो चुका है। इस स्कीम के तहत गोरखपुर प्रथम जोन में 8,87,333 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यानि हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। 56 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगे


सेंट्रल गवर्नमेंट की कंपनी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएसएल को में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। बिजली निगम ने बिजली चोरी और लाइनलॉस पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया। स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यदायी कंपनी लार्सन एंड टब्रो ने सिटी के शास्त्री चौक प्रथम, बक्शीपुर सेकेंड, मोहद्दीपुर थर्ड और राप्तीनगर फोर्थ में करीब 56 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए, लेकिन लगातार स्मार्ट मीटर पर आ रही प्रॉब्लम के बाद मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई। जन्माष्टमी के दिन ठप हुई सप्लाई, लगी थी रोक

अगस्त 2020 में जन्माष्टमी पर सर्वर में गड़बड़ी के कारण ज्यादातर स्मार्ट मीटर बंद हो गए थे। पूर्वांचल के कई जिलों के घर में अंधेरा छा गया था। इतना ही नहीं स्मार्ट मीटर कंज्यूमर कनेक्टिविटी प्रॉब्लम, रिचार्ज न होने, बैलेंस खत्म होने पर घर की बिजली गुल हो जाने, रिचार्ज होने के बाद भी पॉवर सप्लाई न जुडऩे, तेज चलने आदि की समस्याओं से परेशान थे। प्रदेश सरकार ने इस पर नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने पर अगले आदेश तक रोक लगाई थी। तकरीबन दो माह पहले स्मार्ट मीटर फिर से लगाने का आदेश जारी किया गया है। चल रहा है सर्वेस्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी जीनस के मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। इस समय पॉवर स्टेशन और फीडर्स से जुड़े कनेक्शनों का जीओ टैंकिंग के माध्यम से डेटा कलेक्ट किया जा रहा है। यक कार्य तेजी से चल रहा है। सर्वे का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि मई माह से हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। कंज्यूमर्स की संख्या डिविजन 72209 ईयूडीडी प्रथम गोरखपुर

75596 ईयूडीडी सेकेंड गोरखपुर 35784 ईयूडीडी फोर्थ गोरखपुर 44863 ईयूडीडी थर्ड गोरखपुर 102992 ईडीडी कौडिऱाम 126098 ईडीडी सेकेंड गोरखपुर 97289 ईडीडी सिकरीगंज 146600 ईडीडी प्रथम गोरखपुर 104776 ईडीडी चौरीचौरा 81126 ईडीडी कैंपियरगंज 887333 कुल योग गोरखपुर जोन
सर्वे रिपोर्ट जोन पॉवर स्टेशन सर्वे डन 33 केवी इनकमिंग 33 केवी आउटगोइंग 11 केवी इनकमिंग 11 केवी आउट गोइंग गोरखपुर 185 100 129 19 188 529 हाईलाइट्स - - 2020 में जन्माष्टमी पर पूर्वांचल के लाखों घर में अंधेरा छा गया था। प्रदेश सरकार ने लगाई थी रोक- 56 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर सिटी में लग चुके हैं।- गोरखपुर जोन प्रथम में 887333 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।-स्मार्ट मीटर लगाने पर करीब 480 करोड़ रुपए होंगे खर्च।
गोरखपुर जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कार्यदायी संस्था जीनस कंपनी सर्वे का काम शुरू कर दिया है। पॉवर स्टेशन और फीडर्स के जुड़े कनेक्शन की जीओ टैंगिंग का काम आखिरी फेज में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चालू हो जाएगा। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive