Gorakhpur News: अपनों का मिला साथ तो आसान हुई हर मुश्किल
पुलिस भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में शादीशुदा महिलाएं भी शामिल हुईं। इनका सपना था कि पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा करने का मौका मिले। इसमें परिवार खासकर पति का साथ मिला तो इन्होंने हर मुश्किल को पार कर एग्जाम तक का रास्ता तय कर लिया। इन महिलाओं ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए इन्होंने किस तरह तैयारी की और कितना सहयोग मिला।
शादी को एक साल हुआ है और पति सपोर्टिव हैं। उन्होंने मेरे सपने पूरे कराने में साथ का वादा किया था। मेरी इच्छा थी कि पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करूं और पति ने मुझे पूरी तरह से सहयोग दिया। वे मुझे अपने साथ लेकर परीक्षा दिलाने आए हैं।सपना, देवरिया
मुझे नौकरी का बहुत शौक है। एक बेबी भी है। परिवार की जिम्मेदारी भी है। हसबैंड घर के कामों में हाथ बंटाते हैं, ताकि पढ़ाई के लिए समय मिल सके। ससुराल वाले भी काफी सपोर्टिव हैं, जिससे मैं अपना सपना पूरा करने को प्रेरित होती हूं।
निशा, महराजगंज
पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा का सपना है। बच्चों के बाद पढ़ाई के लिए समय निकाल पाना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन परिवार वालों के सहयोग से मैनेज कर रही हूं। सबका साथ आगे बढऩे की प्रेरणा देता है।
लक्ष्मी, कुशीनगर
आरती, देवरिया