Gorakhpur News: इक्वालिटी स्टार्ट एट होम एवं रेज योर गल्र्स विथ एंबीशन
गोरखपुर (ब्यूरो)। इस कार्यक्रम का विषय 'इक्वालिटी स्टार्ट एट होम एवं रेज योर गल्र्स विथ एंबीशनÓ रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीसी प्रो। पूनम टंडन एवं राज्य महिला आयोग की चेयरमैन अंजू चौधरी रही। कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन शिवेंद्र विक्रम सिंह व विएस फाउंडेशन की डायरेक्टर संगीता मल्ल की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने के लिए इसके अलावा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागृत करना है। महिलाओं में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम के तहत सेफ सोसाइटी द्वारा आए बालिकाओं तथा विश्वविद्यालय की बालिकाओं को क्रॉस सोसाइटी के द्वारा लाई गई पर्सनल हाइजीन किट दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति के चौथे फेज की संयोजिका प्रो.दिव्या रानी सिंह रही। कार्यक्रम में प्रो। नंदिता सिंह, डॉ। अनुपमा कौशिक, डॉ। नीता सिंह एवं शोध छात्राएं उपस्थित रहीं।छात्रों एवं शिक्षकों को दिलाई गई शपथ
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वयं मतदाता होने की स्थिति में और अपने अभिभावकों को एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही छात्रों एवं शिक्षकों को लोकतंत्र निष्ठा की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में एडीएम विनीत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अमरकांत सिंह, विद्यालय के प्रबंधक मनकेश्वर नाथ पांडेय, एमपीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुदीप्ता बी भूषण, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने भी छात्रों एवं शिक्षकों को मतदान के लिए जागरूक किया। विद्यालय के खेल मैदान पर एमजी इंटर कॉलेज के सात सौ व एमपीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की तीन सौ छात्राओं द्वारा केसरिया, सफेद और हरे रंग परिधान में भारत का मानचित्र बनाया गया। जो बहुत ही मनमोहक और सुंदर रहा। इस अवसर पर डॉ राजेश श्रीवास्तव ,शशि भूषण श्रीवास्तव, अलगू राम, संजय मोहन त्रिपाठी, एमएम गुप्ता,संजय कुमार श्रीवास्तव ,भास्कर त्रिपाठी,डॉक्टर जनार्दन सिंह, दिलीप पांडे, महेंद्र शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन ओपी मिश्रा और विवेकानंद मिश्र ने किया।