Gorakhpur News : फर्जी रसीद दिखाकर जुड़वा दी बिजली, जांच शुरू
गोरखपुर (ब्यूरो).13 अक्टूबर को बक्शीपुर के एसडीओ ने बकाये में स्मार्ट मीटर के कंज्यूमर का कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। ऑनलाइन सिस्टम में कनेक्शन काट दिया गया। अगले दिन भी जब कंज्यूमर कनेक्शन जुड़वाने के लिए नहीं आया तो एसडीओ ने अवर अभियंता को जांच के लिए भेजा। पता चला कि कंज्यूमर की लाइन चल रही है। एसडीओ ने एलएंडटी के जिम्मेदारों से पूछा तो ग्रुप में जमा रसीद के बारे में बताया गया। रसीद की जांच की गई तो यह फर्जी मिली। इसके बाद ग्रुप में डाली गई रसीदों की पड़ताल की गई। 35 कनेक्शन फर्जी रसीद से जुड़े
अकेले बक्शीपुर खंड में 35 कंज्यूमर्स का कटा कनेक्शन फर्जी रसीद के आधार पर जोडऩे की पुष्टि हुई। टाउनहाल, मोहद्दीपुर और राप्तीनगर खंड में भी कई कंज्यूमर्स का कनेक्शन फर्जी रसीद से जोड़ा गया है। एलएंडटी के सिटी इंचार्ज मो। लुकमान खान ने बताया कि वॉट्सएप ग्रुप तीन साल पहले का बना है। इसमें ज्यादातर लोगों को बिजली निगम ने जोड़ा है। अब नया ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप में उन्हीं लोगों को जोड़ा जाएगा जिनकी पूरी प्रक्रिया में हिस्सेदारी होगी। बिजली निगम के कर्मचारियों का कहना है कि एक संविदाकर्मी को कुछ दिनों पहले हटाया गया था। इस पर कई आरोप लगे थे। उसी संविदाकर्मी ने फर्जी रसीद बनाकर कनेक्शन जुड़वाया।