शनिवार दोपहर में करीब 12 बजे तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से सिघडिय़ां एरिया के करीब दो सौ घरों में लगे स्मार्ट मीटर्स खराब होने से बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होते ही प्रभावित घरों के सदस्य बेचैन हो उठे.

गोरखपुर: शिकायत पर बारिश बंद होने के बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कुछ कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए तो कुछ घरों की सप्लाई बहाल करने के लिए बाइपास का सहारा लिया गया। तब जाकर बिजली बहाल हो सकी।

इनकी बिजली बंद


बारिश के बीच दोपहर करीब 12 बजे तेज आवाज के साथ बिजली कड़की तो सिंघडिय़ा एरिया के कंज्यूमर्स विंदा, सरिता यादव, उत्तम पांडेय, अखिलेश मौर्या, नंद किशोर सिंह, वंदना यादव, सुमित्रा शर्मा, चंद्रकला, खुर्शीद अली, गौरी देवी, लीलावती व सुधा देवी सहित तकरीबन दो सौ घरों में लगे स्मार्ट मीटर्स ने काम करना बंद कर दिया। इससे सभी घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते ही प्रभावित घरों में सदस्य बेचैन हो उठे। फिर उन्होंने बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद बारिश बंद होते ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एक साथ इतने मीटर्स को बदला जाना संभव नहीं था, लिहाजा कई कंज्यूमर्स की सप्लाई बहाल करने के लिए बाइपास का सहारा लिया गया।

खराब हुए मीटर्स की संख्या अधिक होने के चलते जिन कंज्यूमर्स के मीटर बदले नहीं जा सके हैं, उन्हें बाइपास के जरिए सप्लाई देने की व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर इलाके में सप्लाई तत्काल के लिए बहाल की गई है।
शिव चौधरी, जेई

Posted By: Inextlive