Gorakhpur News : कटिया कनेक्शन से मार्ट में जला रहे बिजली, एफआइआर
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अलावा 5 किलोवाट घरेलू कनेक्शन परिसर पर भी कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। दोनों कंज्यूमर्स पर एंटी थेफ्ट थाने में बिजली चोरी का एफआइआर दर्ज किया गया है।सीई और एसई ने संभाली कमान
दरअसल, लंबे समय से शहरी खंड के इलाकों में बिजली चोरी, समय से बिजली बिल बकाया जमा नहीं करने समेत अन्य सूचनाएं मिल रही थी। महीने के दूसरे सप्ताह में बिजली निगम दफ्तर बंद रहता है, लेकिन चीफ इंजीनियर आशु कालिया ने शहरी मंडल के 10 उपखंड क्षेत्र में औचक बिजली चेकिंग अभियान शुरू करवाया। चीफ इंजीनियर एसई शहर ई। यूसी वर्मा के साथ खुद तारामंडल, बक्शीपुर और मोहद्दीपुर के कुछ उपखंड क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के दौरान मौजूद रहे। विजिलेंस के साथ अभियंताओं की टीम ने कुल 959 कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान बकाएदारी पर 128 कनेक्शन काटे गए। जबकि 148 कंज्यूमर्स ने जांच के दौरान मौके पर ही अपने बिजली बिल बकाए को जमा किया। चेकिंग के दौरान इनसे 32.12 लाख रुपए जमा करवाए गए। चार कंज्यूमर्स के बिजली मीटर में रीडिंग स्टोर मिली। मोहद्दीपुर के एक कंज्यूमर के आवास पर लगे मीटर में सबसे अधिक 17,732 हजार यूनिट रीडिंग स्टोर थी। इसके अलावा राप्तीनगर के एक कंज्यूमर के परिसर में लगे मीटर में कुल 17 हजार यूनिट रीडिंग से अधिक रीडिंग स्टोर मिली। इस दौरान विजिलेंस प्रभारी कमलेश कुमार, उपखंड अधिकारी ऐश्वर्य सिंह, वीके मल्ल, भानू प्रताप, विवेक दुबे, जीएमटी बृजेश त्रिपाठी, एई मीटर अनूप पांडेय आदि मौजूद रहे। बिजली निगम के अभियंताओं संग विजिलेंस की टीम शनिवार को बिजली चेकिंग अभियान में निकली। तारामंडल स्थित पंचज्योति ग्रुप और मार्ट भवन में कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। कंज्यूमर के परिसर में 10 किलोवाट का बिजली कनेक्शन था, लेकिन मीटर से बिजली इस्तेमाल करने की जगह कटिया लगाकर बिजली जला रहा था। इसके अलावा 5 किलोवाट घरेलू कनेक्शन परिसर पर भी कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। दोनों कंज्यूमर्स पर एंटी थेफ्ट थाने में बिजली चोरी का एफआइआर दर्ज किया गया है।सीई और एसई ने संभाली कमान
दरअसल, लंबे समय से शहरी खंड के इलाकों में बिजली चोरी, समय से बिजली बिल बकाया जमा नहीं करने समेत अन्य सूचनाएं मिल रही थी। महीने के दूसरे सप्ताह में बिजली निगम दफ्तर बंद रहता है, लेकिन चीफ इंजीनियर आशु कालिया ने शहरी मंडल के 10 उपखंड क्षेत्र में औचक बिजली चेकिंग अभियान शुरू करवाया। चीफ इंजीनियर एसई शहर ई। यूसी वर्मा के साथ खुद तारामंडल, बक्शीपुर और मोहद्दीपुर के कुछ उपखंड क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के दौरान मौजूद रहे। विजिलेंस के साथ अभियंताओं की टीम ने कुल 959 कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान बकाएदारी पर 128 कनेक्शन काटे गए। जबकि 148 कंज्यूमर्स ने जांच के दौरान मौके पर ही अपने बिजली बिल बकाए को जमा किया। चेकिंग के दौरान इनसे 32.12 लाख रुपए जमा करवाए गए। चार कंज्यूमर्स के बिजली मीटर में रीडिंग स्टोर मिली। मोहद्दीपुर के एक कंज्यूमर के आवास पर लगे मीटर में सबसे अधिक 17,732 हजार यूनिट रीडिंग स्टोर थी। इसके अलावा राप्तीनगर के एक कंज्यूमर के परिसर में लगे मीटर में कुल 17 हजार यूनिट रीडिंग से अधिक रीडिंग स्टोर मिली। इस दौरान विजिलेंस प्रभारी कमलेश कुमार, उपखंड अधिकारी ऐश्वर्य सिंह, वीके मल्ल, भानू प्रताप, विवेक दुबे, जीएमटी बृजेश त्रिपाठी, एई मीटर अनूप पांडेय आदि मौजूद रहे।