एम्स गोरखपुर के इंटर्न के बर्थडे पार्टी में आपत्तिजनक डांस प्रकरण की जांच होगी. एम्स प्रशासन ने जांच समिति का गठन करने का निर्णय लिया है. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि एम्स प्रशासन आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इससे पूरे परिसर में बड़ा संदेश जाएगा. डाक्टर से लगायत छात्र व कर्मचारियों को आचरण सही रखने के निर्देश दिए गए हैं.

गोरखपुर (ब्यूरो)। एक इंटर्न डाक्टर का 23 सितंबर को बर्थडे था। उसने इसे भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया था। एम्स थाना के बगल में एक मैरिज हाल में समारोह का आयोजन किया गया था। वाट््सएप पर आमंत्रण कार्ड भेजा गया था। समारोह में दो सौ से ज्यादा एम्स के मेडिकल छात्र-छात्राएं, इंटर्न डाक्टर और जूनियर डाक्टर शामिल हुए थे। छात्राएं तो थोड़ी देर में वापस चली गईं लेकिन बाकी लोग देर रात तक मौजूद रहे। आरोप है कि ज्यादातर ने शराब पी और चार नर्तकियों के साथ आपत्तिजनक तरीके से डांस किया। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि, प्रसारित वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण आइनेक्स्ट नहीं करता है।

इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य

बुधवार को एम्स गोरखपुर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि, एम्स गोरखपुर अपने सभी स्टाफ और छात्रों के लिए उच्चतम स्तर की व्यावसायिकता के मानकों का पालन करता है। इस घटना की पूरी जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति की रिपोर्ट के आधार पर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एम्स गोरखपुर स्पष्ट करता है कि इस प्रकार का व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा। एम्स गोरखपुर मरीजों की देखभाल, व्यावसायिकता, और अनुशासन जैसे अपने मूल्यों को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इन घटनाओं को संस्थान की प्रतिष्ठा और अखंडता को बनाए रखने के लिए गंभीरता से लिया जा रहा है।


आइपीएल देखने की फोटो हुई थी वायरल

गोरखपुर : एम्स गोरखपुर की इमरजेंसी में मोबाइल फोन पर आइपीएल मैच देखने की फोटो कुछ महीने पहले इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी। फोटो में रोगियों को छोड़कर कर्मचारी आइपीएल मैच देखते दिख रहे थे। दैनिक जागरण आइनेक्स्ट ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब कई लोगों को इमरजेंसी से हटाया गया था। जांच में पता चला कि उसी दिन उपचार में लापरवाही के कारण एक महिला की भी मृत्यु हो गई थी। हालांकि तब शिकायत न होने की बात कहते हुए मामला दबा दिया गया था।

Posted By: Inextlive