Gorakhpur News: प्री पेड कार्ड के लिए भटक रहे ई बस पैसेंजर्स
गोरखपुर: पिछले साल वन यूपी वन कार्ड सिस्टम लागू किया गया। जिसके जरिए पैसेंजर्स कैशलेस सफर कराने की सुविधा दी गई। इसके लिए सीईओ की तैनाती की गई। बेहतर सर्विस देने और ई बस के लिए अलग से मंथली सीजन टिकट एमएसटी 500 प्री पेड कार्ड मंगवाए गए, जो पिछले साल ही खत्म हो गए। कार्ड खत्म होने की वजह से पैसेंजर्स को सुविधा नहीं मिल पा रही है। वह प्री पेड कार्ड के लिए ऑफिस की दौड़भाग कर रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि कार्ड की सप्लाई नहीं होने से दिक्कत आ रही है। डिमांड की गई है।
संचालित हो रही 25 बसें
महानगर में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, जो विभिन्न रूटों पर संचालित की जा रही है। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए 75 नई ई बसें अभी मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही नई बसें मिल जाएंगे।
-पहला निर्धारित रूट के लिए बनेगा, जिसके माध्यम से यात्री निर्धारित मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
-दूसरा किसी भी रूट के लिए बनेगा। इस एमएसटी पर यात्री कहीं भी किसी भी मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
-तीसरा ओपेन कार्ड के रूप में वन यूपी वन कार्ड बनेगा। इस कार्ड को 500 रुपए से रिचार्ज कराना होगा। कार्ड में जब तक पैसा रहेगा, यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकेंगे।
-दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अलग से एक साल के लिए कार्ड बनेगा। 100 रुपए शुल्क के साथ फार्म भरना होगा।
-एमएसटी पर भी नियमानुसार किराये में छूट प्रदान की जाएगी। एमएसटी के लिए सिटी में जगह-जगह काउंटर खोले जाएंगे, ताकि लोग सुविधानुसार कार्ड बनवा सकें।
फैक्ट
9 रूटों पर हो रहा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
तारीख मुसाफिर
15 नवंबर 3996
16 नवंबर 4720
17 नवंबर 4206
18 नवंबर 5816
19 नवंबर 4915
20 नवंबर 4806
21 नवंबर 4641
22 नवंबर 4953
23 नवंबर 4447
24 नवंबर 4364
कोट
वन यूपी वन स्कीम के तहत एमएसटी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पिछले साल सिर्फ 500 कार्ड मिले थे। इस साल कार्ड की सप्लाई नहीं मिलने की वजह से एमएसटी नहीं बन पा रही है। इसके लिए मुख्यालय में डिमांड की गई है। कार्ड मिलते ही जल्द सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
लव कुमार सिंह, कार्यपालक अधिकारी, सिटी ई-बस संचालन समिति