नवरात्र में स्थापित होने वाले दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा और बिजली की उपलब्धता को लेकर बिजली विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. निगम ने नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए शहरी एरिया के लगभग 1200 से अधिक दुर्गा पूजा समितियों को नोटिस देकर कर बिजली कनेक्शन लेने की अपील की है. कहा कि बिना कनेक्शन लिए पंडाल में बिजली का यूज बिजली चोरी मानी जाएगी पकड़े जाने पर कार्रवाई भी होगी. सलाह दी जा रही है कि बिजली के पोल और बिजली के तारों के नीचे दुर्गा पंडाल की स्थापना न करें.

गोरखपुर : विद्युत नगरीय वितरण के सभी खंडों के अधिशासी अभियंता अपने-अपने एरिया के सभी दुर्गा पूजा समितियों को नोटिस भेज रहे हैं। मोहद्दीपुर एक्सईएन लवलेश कुमार ने बताया कि दो किलोवॉट के अस्थाई कनेक्शन के लिए 560 रुपए प्रति पांडाल प्रतिदिन एवं 20 फीसदी विद्युत कर लिया जाएगा। इसी तरह दो किलोवॉट से 20 किलोवॉट तक कनेक्शन लेने वाले पांडाल को 4750 रुपए प्रतिदिन प्रति पांडाल एवं 20 परसेंट बिजली कर देना होगा। कनेक्शन के लिए अपने जनदीकी बिजली घर में आवेदन करना होगा।

इनका रखें ध्यान


- दुर्गा पांडालों की सुरक्षा के लिए बिजली निगम के अधिकारी दुर्गा पूजा समितियों को जरूरी सुझाव भी दे रहे हैं।
- दुर्गा पांडाल एचटी और एलटी लाइन के नीचे न हों
- दुर्गा पांडाल ट्रांसफार्मर अथवा पोल के निकट न लगाए
- पांडाल में वायरिंग एवं सजावट लाइसेंस प्राप्त ठेकेदार से कराएं
- बिजली सप्लाई चालू करने से पहले बिजली सुरक्षा निरीक्षक से जांच कराएं
- बिजली सुरक्षा की दृष्टी से उचित क्षमता का फ्यूज सेट एवं एमसीबी का यूज करें
- वायरिंग आईएआई मार्क एवं उचित क्षमता की केबल अर्थिंग के साथ यूज करें
- बिजली के तार खुले न हो, जोड़ पर टेप लगाएं। एलईडी लाइन का यूज करें
- पांडाल में बालू भरी बाल्टी, सूखी लकड़ी का डंडा अवश्य रखें

सभी दुर्गा पंडालों को बिजली का कनेक्शन लेना अनिवार्य है। बिजली चोरी करने पर कार्रवाई होगी। सलाह दी गई है कि अपने एरिया के जेई का मोबाइल नंबर रखें। ताकि कोई दिक्कत होने पर सहायता ले सकें। सभी दुर्गा पूजा समितियों को पत्र भेजे जा रहे हैं।
ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive