सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई जाति के नाम पर बांट रहा है कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है. बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है. जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया वही काम बांटने वाले कर रहे हैं.

गोरखपुर : वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का। ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे।

सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य


सीएम ने कहा कि अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा। अब कोई जबरन कानून हाथ को लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा।

पहले तलवार के बीच मनाए जाते थे त्योहार


प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ। संजय निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकारों में त्योहार तलवार के बीच मनाए जाते थे, अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में शांति, प्रेम और व्यवहार से मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाकर सम्मान दिया था आज श्रृंगवेरपुर में निषादराज की विशाल मूर्ति बनवाने समेत अनेक कार्यों से वही सम्मान योगी जी दे रहे हैं।

हृदय में रहते हैं वनटांगिया लोग


सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि वनटांगिया लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के हृदय में रहते हैं। सीएम वनटांगिया लोगों से तबसे जुड़े हैं, जब इन वनवासियों को कोई पूछता नहीं था। वास्तव में वनटांगिया लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो ऐसे व्यक्तित्व के साथ दीपावली मनाते हैं जिन्हें देखने के लिए पूरे देश के लोग लालायित रहते हैं।

दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ


स्टालों का अवलोकन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गांव के भ्रमण पर निकले। वह सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे। उनके घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर सीएम ने सभी गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद भी किया और बच्चों को उपहार दिए।


लाभार्थियों को सम्मानित किया सीएम ने


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव और लोकार्पण समारोह के मंच से स्वामी विवेकानंद युवा सक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के लाभार्थी को स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को 450 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।

जिले को 185 करोड़ का दीपावली उपहार


वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी सीएम ने किया।


किया स्टालों का अवलोकन, बच्चों का कराया अन्नप्राशन


जंगल तिकोनिया नंबर तीन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां वन, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सक्तितकरण, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत राज आदि विभागों की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही तीन बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।


ये रहे मौजूद


वनटांगिया दीपोत्सव में स्वागत संबोधन गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह सिंह और पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर विजय दूबे, डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, डॉ। धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप शुक्ल, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, सरवन निषाद, युधिष्ठिर सिंह, राजेश गुप्ता, वंदना सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive