डीएम कृष्णा करूणेश की अध्यक्षता मे सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 74 मामले सामने आए. जिसमें से 10 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी मामलों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर 10 अधिकारियों व 5 प्रभारी निरीक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।इन सभी को देना है पांच दिन में स्पष्टीकरण
डीएम ने जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर, अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम नवनीत प्रजापति, अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड दितीय अतुल रघुवंशी, अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय विनोद यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी पंकज यादव, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद सुमित कुमार, खंड विकास अधिकारी जंगल कौडिय़ा-भरोहिया आफताब अहमद, खंड विकास अधिकारी पिपराइच प्रियंका कुमारी, खंड विकास अधिकारी भटहट मोहित दुबे सहित प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक शाहपुर मधुप नाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय, प्रभारी निरीक्षक खोराबार कल्याण सिंह सागर तथा प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय सरोज का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए 5 दिनों में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी जन समस्याओं को संवेदनशील होकर निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आवेदनकर्ता को भागदौड़ न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के तुरंत निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय कुमार मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम सदर नेहा बंधु सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive