Gorakhpur News: चार सौ मीटर दौड़ में दिवाकर व राधिका अव्वल, अंत्याक्षरी में भी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गोरखपुर: प्रतियोगिता के दौरान 50 मीटर बालिका वर्ग में भटहट की रोशनी व बालक वर्ग में भरोहिया के रोहित, 100 मीटर बालिका वर्ग में पिपरौली की अंजलि व बालक वर्ग में पाली के सोमनाथ तथा 200 मीटर बालिका में पिपरौली की अंजलि तथा बालक में भरोहिया से रोहित ने बाजी मारी। इस प्रकार राष्ट्रीय एकांकी में नगर क्षेत्र प्रथम, भटहट द्वितीय, कौड़ीराम तृतीय स्थान पर रहा। वहीं, अंत्याक्षरी में पिपरौली प्रथम, ब्रह्मपुर द्वितीय व खजनी तृतीय स्थान पर रहा।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घघाटन महापौर डा.मंगलेश श्रीवास्तव दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके बाद विभिन्न ब्लाकों से आए बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व बच्चों ने परेड की। संचालन ऋक ऋचा पांडेय ने किया।
इस दौरान प्रभारी बेसिक शिक्षाधिकारी डा.नरेंद्र कुमार ङ्क्षसह, रीना ङ्क्षसह, कुलदीप ङ्क्षसह, श्रवण कुमार यादव, प्रेम नारायण गुप्ता, ज्ञानेश्वर लाल, देवेंद्र, नीलेश श्रीवास्तव, प्रेमलता ङ्क्षसह, प्रीति पाल, गरिमा ङ्क्षसह, निहारिका ङ्क्षसह, डा.विनय मल्ल, हर्ष श्रीवास्तव, ममता शेखर,भरोहिया ब्लाक की रंगोली टीम, मंजूषा ङ्क्षसह, आकांक्षा ङ्क्षसह, अखिलेश ङ्क्षसह, आशुतोष ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।