Gorakhpur News: कपड़े के इतिहास में पहली बार 200 ई-बाइक का वितरण
गोरखपुर (ब्यूरो)। इस अवसर पर सूरत साड़ी पैलेस के प्रोपराइटर शंभू शाह ने बताया कि कपड़ा मार्केट के इतिहास में इस तरह की स्कीम और ई बाइक का वितरण भारत में आज तक नहीं हुआ। इस अवसर पर संजय शाह, अनमोल शाह, प्रणव शाह, सहित हजारों व्यापारी बंधु व शहर के गणमान्य उपस्थित रहे।अंजू फाउंडेशन ने बच्चों को स्वेटर और स्कूल ड्रेस बांटेअंजू फाउंडेशन की तरफ से मॉर्डन हेरिटेज एकेडमी एल्युमिनियम फैक्ट्री में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के बीच स्वेटर, स्कूल ड्रेस, नोट बुक और लेखन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि जरुरतमंदों तक उपयोगी वस्तु पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म है और उसमें शिक्षा की सामग्री पहुंचाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। 12वीं के स्टूडेंट्स का हुआ विदाई समारोह
रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स को तिलक लगाकर और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई। समारोह की शुरुआत कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स की ओर से विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में स्कूल के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक क्रांति के इस दौर में देश ने आर्थिक, सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिस तरह से प्रगति किया है। प्रशासिका विनीता श्रीवास्तव ने समारोह की महत्ता को रेखांकित किया। प्रिंसिपल राजकुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य की कामना की।