बिलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बिजली निगम से पांच एजेंसियों से किया करार. यूपीपीसीएल ई-वॉलेट के जरिए जमा किए जाएंगे बिजली का बिल.बिजली कंज्यूमर के लिए एक राहत भरी खबर है. बिजली का बिल जमा करने के लिए अब यूपीपीसीएल के साथ प्राइवेट एजेंसी का करार हुआ है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एजेंसी के कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर आप के घर बैठे बिजली का बिल कैश जमा करेंगे। मौके पर ही आप को जमा रसीद भी देंगे। साथ ही कंज्यूमर्स से संपर्क कर उनका बिल भी जमा कराएगी। इतना ही नहीं इसके लिए एजेंसी अलग-अलग काउंटर भी बनाएगी, जहां आसानी से बिजली का बिल जमा हो सकेगा। बिल जमा करने के लिए कंज्यूमर्स को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आठ लाख से अधिक कंज्यूमर
गोरखपुर जोन के करीब आठ लाख से अधिक कंज्यूमर्स हैं। वह हर माह बिजली बिल के रूप में करोड़ों रुपए जमा करते हैं। बिजली निगम अपने कंज्यूमर्स की सहुलियत के लिए एजेंसी नामित कर दी है। एजेंसी के कर्मचारी अब बिजली का बिल जमा कराएंगे। ये कर्मी दो लाख से कम तक का बिल जमा कर सकेंगे। साथ ही इसमें दो हजार तक के पूर्ण भुगतान कराने पर उन्हें 20 रुपए, आंशिक भुगतान पर .5 परसेंट और दो हजार से ऊपर पूर्ण या आंशिक दोनों भुगतान करने पर .5 परसेंट प्रति बिल कमिशन मिलेगा। नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज


कलेक्शन ऑफ इलेक्ट्रीसिटी बिल्स इन द स्टेट ऑफ यूपी की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है। ये एजेंसी कंज्यूमर्स को बिल जमा की सहुलियत प्रदान करेंगी। नामित एजेंसी का प्रति बिल पर कमिशन मिलेगा। इतना ही नहीं यूपीपीसीएल ई-वॉलेट के जरिए भी कंज्यूमर्स का बिल जमा आसान हो जाएगा। उन्हें बिजली का बिल जमा करने के लिए दौड़ नही लगानी पड़ेगी। इसके बदले कंज्यूमर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। काउंटर पर भी बिल जमा करने की सुविधा बिजली निगम से नामित एजेंसियां अलग-अलग एरिया में अपना काउंटर खोलेंगे। ताकि आसानी से कंज्यूमर्स पहुंच कर अपने बिजली का बिल जमा कर सकें। ड्रेस और आईकार्ड से होगी कर्मियों की पहचान बिजली का बिल जमा करने वाली एजेंसी अपने कर्मचारियों का डे्रस और आईकार्ड की भी सुविधा मुहैया कराएंगे, ताकि उनकी पहचान हो सके। बिजली जमा कराने के लिए एजेंसी कर्मचारी कंज्यूमर्स से भी संपर्क कर सकता है या फिर कंज्यूमर्स कर्मचारी से संपर्क कर अपना बिल जमा कर सकते हैं। बिल जमा कराने के लिए यूपी में नामित एजेंसी -मेसर्स सरल ई कॉर्मस लिमिटेड -मेसर्स राना पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड -मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड -मेसर्स बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड कंज्यूमर्स डिविजन 72209 -ईयूडीडी प्रथम गोरखपुर 75596-ईयूडीडी सेकेंड गोरखपुर 35784-ईयूडीडी थर्ड गोरखपुर 44863-ईयूडीडी फोर्थ गोरखपुर 102992-ईडीडी कौडिऱाम 126098-ईडीडी सेकेंड गोरखपुर 97289-ईडीडी सिकरीगंज 146600-ईडीडी प्रथम गोरखपुर 104776-ईडीडी चौरीचौरा 81126-ईडीडी कैंपियरगंज गोरखपुर जोन कुल योग-887333

कंज्यूमर्स को बिजली बिल जमा कराने की सहुलियत के लिए एजेंसी के साथ करार हो चुकी है। एजेंसी के कर्मचारियों के सहयोग से बिजली का बिल जमा कराया जाएगा। इसके बदले कंज्यूमर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। आसानी से उनका बिज जमा हो सकेगा। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive