रियों ने पकड़ा जोर सोशल मीडिया से देखकर खरीद रहीं ज्वेलरी श्रद्धालु तरह-तरह के सजावट की चीजें और पोशाक खरीदने के लिए मार्केट पहुंचे. इस समय सबसे ज्यादा मांग कान्हा के ड्रेस की हो रही है. शहर के गोलघर मार्केट में कपड़े का कारोबार करने वाले नितिन ने बताया कि बीते सालों में सोशल मीडिया पर टेंड हो रही पोशाकों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसे देखते नई और आकर्षक पोशाकें बेचनी शुरू की हैं.

पुजारी खरीद रहे टें्रडी ड्रेस

जन्माष्टमी को भव्य बनाने के लिए मंदिर के पुजारी भी उत्सुक हैं। कई मंदिरों में स्थापित भगवान की मोहक मूर्ति के लिए पुजारी बड़े साइज की पोशाक खरीदने के लिए मार्केट में पहुंच रहे हैं। सिटी के एक माल में बुटीक के ओनर आशिष अग्रवाल ने बताया कि दुकान पर भगवान कृष्ण और उनके बाल रूप लड्डू गोपाल की कई पोशाके मौजूद हैं। इसमें दो नंबर से लेकर पांच नंबर तक के साइज की पोशाके सबसे ज्यादा बिक रही हैं। मंदिरों में विराजित कष्ण की बडी मूर्ति के लिए लोग बड़े साइज की पोशाक लेकर जाते हैं। भगवान कृष्ण के भक्त चाहते हैं कि वे हर बार जन्माष्टमी पर भगवान को नई और आकर्षक पोशाकें पहनाएं।

मार्केट में ईडी की ज्वेलरी
कारोबारी आशीष ने बताया कि इस बार बाजार में ईडी की ज्वेलरी आई है। इसकी डिजाइन देखने में ओरिजनल गोल्ड और डायमंड की तरह लगती है। वहीं बाजार में ऐसी महिला ग्राहक भी आती हंै जो इंस्टाग्राम से नई फोटो और ट्रेंडिंग ज्वेलरी की डिजाइन साथ लाती हैं और दुकान पर वैसी ही ज्वेलरी की डिमांड करती हैं। इनके भक्ति भाव को देखते हुए प्रयास किया जाता है कि इंस्टाग्राम फेसबुक वह अन्य सोशल मीडिया पर दिखाई जाने वाली भगवान की पोशाक और ज्वेलरी को दुकान पर रखा जाए।

क्या है पोशाक का रेट
बुटीक पोशाक 150 से 500
फैंशी साफा 25 से 200 रूपये
राधा कष्णा डेस 225 से 550
बंशी 10 से 50
मुकुट 50 से 400
माला 15 से 200
सिंघासन 150 से 400
हैंड वर्क पोशाक 500 से 2000 रुपये

ज्वेलरी
एडी ज्वेलरी 350 से 800 रुपये
कुंदन ज्वेलरी 150 से 500
लड्डू गोपाल के खिलौने 20 से 200 रुपये
चंदन 50 से 150 रुपये

Posted By: Inextlive