Gorakhpur news : सुबह टहलकर वापस आ रहे दोस्तों ने खिड़की से देखा तो घर में फंदे से लटकता मिला प्रधान का शव
गोरखपुर (ब्यूरो)।दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने प्रधान के घर के सभी कमरों को सील कर मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।शहर में रहता है प्रधान का परिवारजानकारी के मुताबिक, प्रधान शिवाजी यादव के पिता की मौत हो चुकी है। गांव पर ही सीमेंट बालू की दुकान करके शिवाजी यादव जीविका चलाते थे। साथ में वह प्रधान भी थे। पत्नी 5 साल के बेटे आदित्य के साथ गोरखपुर शहर में रहती है और मां गांव के पुराने मकान में रहती हैं। शादी समारोह में शामिल हुए थे प्रधान
शनिवार को शिवाजी यादव गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आसपास के लोगों ने रात में 11 बजे के करीब उनको मोबाइल पर लंबी बात करते हुए देखा था। इसके बाद वह घर में सोने के लिए चले गए थे। रोजाना वह सुबह टहलने जाते थे। इस वजह से रविवार सुबह उनके दो-तीन दोस्तों ने घर पर पहुंचकर आवाज दी, लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई तो दोस्त टहलने चले गए। पंखे के सहारे लटका मिला शव
5 बजे के करीब दोस्त फिर लौटे और प्रधान को फिर आवाज दी। आवाज न आने पर पीछे की खिड़की से देखा तो शिवाजी यादव गमछे से बनाए फंदे से पंखे के सहारे लटक रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हरपुर बुदहट थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक की जांच में जो पता चला है कि प्रधान ने सुसाइड किया है। इसकी वजह तलाशी जा रही है।