गोरखपुर यूनिवर्सिटी की सर्वोच इकाई कार्य परिषद की मीटिंग गुरूवार को एडी बिल्डिंग स्थित कमेटी हाल में आयोजित हुई. इसमें यूनिवर्सिटी के कई महत्वपूर्ण निर्णयों को सर्वसम्मति से अपू्रवल मिला. मीटिंग में कार्यपरिषद के सदस्यों ने 29 संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति के फैसले पर अपनी मुहर लगाई.

गोरखपुर: यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज की शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने और पीएचडी शुरू करने के लिए इन असिस्टेंट प्रोफसर्स की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, पिछली कार्य परिषद की मीटिंग में भी संविदा पर 19 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति को अपू्रवल मिल चुका है।

18 टीचर्स को लेवल 11 पर मिला प्रमोशन


कार्य परिषद ने रक्षा एवं स्ट्रैटिजिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी और कार्मस डिपार्टमेंट के 18 टीचर्स को सीएएस के तहत लेवल 10 से लेवल 11 प्रोमेट करने के निर्णय को अपनी सहमती दी। इससे पहले हुई परिषद की मीटिंग में 65 टीचर्स को प्रमोशन देने का निर्णय लिया जा चुका है।

इन कोर्सेज में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति
इन कोर्सेज में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति
यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित होने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीए एलएलबी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस जैसे कोर्सेज में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

Posted By: Inextlive