Gorakhpur News : जीरोपंती... सबको आती नहीं, इनकी जाती नहीं, भौकाल के लिए बनाते हैं खतरे वाली रील, पुलिस धरपकड़ के बाद साबित हुए जीरो
गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस धरपकड़ के बाद उनका यह कृत्य जीरोपंती साबित होता है। यही वजह है कि डिफरेंट टाइप की स्टंटबाजी और वल्गरिटी कहीं न कहीं आज के यंगस्टर्स के लिए मुसीबत बन जा रही है। बीते शनिवार को रामगढ़ताल एरिया से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने पर दो युवाओं को हवालात जाना पड़ा। पुलिस की मानें तो मनोरंजन के लिए बनाई गई रील प्राइवेट लाइफ में चार चांद लगाती है, लेकिन भौकाल, धमकी और स्टंटबाजी वाले रील न कहीं न कहीं यंगस्टर्स के कॅरियर में कानूनी दाग लगा रही हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जब इसके तमाम पहलुओं पर आईटी एक्सपर्ट से बात की तो अहम जानकारी सामने आई। अराजक तत्वों पर होती है कार्रवाई
गोरखपुर में रील बनाने का एक भी नया ट्रेंड चल पड़ा है। नेम, फेम विथ मनी के लिए बनाए जाने वाले रील से जहां कमाई के लिए यंगस्टर्स के बीच होड़ मची है। वहीं, जान जोखिम वाले और वल्गरिटी वाले रील से लोगों को दिक्कतें भी बढ़ी है। पुलिस भी ऐेसे भौकाली और स्टंटबाजी वाले यंगस्टर्स को आए दिन सिटी के पार्क, सड़क और पुल से पकड़कर हवालात पहुंचा रही हैैं। पुलिस की मानें तो रील बनाना कोई गलत नहीं है, लेकिन किसी दूसरे को दिक्कत न हो, इसलिए ऐेसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाती है। मर्यादा में बनाई जाए रील आईटी एंड साइबर एक्सपर्ट उपेंद्र सिंह की मानें तो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन निजी लाभ के लिए इंस्टाग्राम का यूज ऐेसा नहीं होना चाहिए कि दूसरे उससे प्रभावित हों। इसलिए मर्यादा में रहते हुए रील बनाई जाएं तो उससे लाभ कमाया जा सकता है। कई लोगों को तो 30 हजार रुपए महीने तक की कमाई भी हो सकती है। गलत रील पर रियल एक्शन - 4 जनवरी को स्टंट करने वाले इल्ताफ को पुलिस ने अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज किया। - दिसंबर में हंटर गाड़ी से स्टंट करने वाले श्याम साहनी पर पुलिस ने कार्रवाई की।- व्ही पार्क में अश्लील प्रैैंक वीडियो बनाने वाले अमित यादव पर पुलिस ने कार्रवाई की।- रामगढ़ताल एरिया में चार पहिया वाहन पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पकड़ा। - नंदा नगर क्रासिंग पर मिकी माउस पहनकर रील बनाने वाले युवक पर आरपीएफ ने कार्रवाई की थी।इन जगहों पर ज्यादा बनाई जाती है रील- नौका विहार- नकहा पुल- व्ही पार्क - पंत पार्क - मेडिकल कॉलेज रोड - गोरखनाथ रोड
मनोरंजन के लिए अगर रील बनाई जा रही हैै और उससे कोई दूसरा प्रभावित नहीं हो रहा है तो वह सही है। लेकिन भौकाल, स्टंटबाजी और खतरे वाली रील बनाई जाती है तो उसमें हम काननूी कार्रवाई करते हैैं। इसके लिए नार्मल धारा 181 के तहत कार्रवाई की जाती है। कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी