भोजपुरी डिस्को चैनल को हाई फाई बनाने के चक्कर में डांस टीचर संग स्टूडेंट भी डकैत बन गए. खोराबार थाने की पुलिस ने पांच यूट्यूबर को गुरुवार को अरेस्ट किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पूछताछ में कई चौंका देने वाली बातें सामने आईं। पुलिस ने बताया कि यूट्यूब पर भोजपुरी डिस्को चैनल चलाने वाला डांस टीचर टीम का सरगना है। टीचर के कहने पर ही डांस सीखने वाले सभी स्टूडेंट डकैती की घटना को अंजाम दिए। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि 21 मार्च को खोराबार एरिया में दो युवकों के साथ मंहगे कैमरे लूट लिए गए थे। इस गैंग का मेन सरगना देवरिया महुआडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला सुशील पासवान डांस क्लास चलाता है। इसने यूट्यूब पर भी भोजपुरी डिस्को चैनल बनाया था। उस चैनल पर डांस के वीडियो डालता था। साथ ही डांस सिखाने के लिए भी सुशील वीडियो अपलोड करता था। यूट्यूब पर सुशील की कमाई और फालोवर कम थे। जिसे बढ़ाने के लिए वह बड़ा हाई फाई स्टूडियो तैयार करना चाह रहा था। इसके लिए शूटिंग वाले मंहगे कैमरे और अन्य सामान की जरूर थी। इसके लिए सुशील ने अपने स्टूडेंट जिन्हें वो डांस सिखाता था, उनके साथ मिलकर योजना बनाई। बनारस से बुलाकर तंमचा दिखाकर लूट लिया सामान
सुशील ने फेसबुक से शूटिंग का काम करने वाले बनारस निवासी दीपक यादव का नंबर निकाला। दीपक को कॉल करके उन्हें शूटिंग के लिए बुक किया और बनारस से गोरखपुर बुलाया। 21 मार्च को जब दीपक अपने साथी सचिन यादव के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर सुशील ने प्लानिंग के अनुसार अपने स्टूडेंट रंजीत को लगाया था। प्लानिंग के अनुसार रंजीत अपाची बाइक से बनारस आए दीपक और सचिन को लेकर कुशीनगर लखनऊ फोरलेन जंगल चवरी लोनिया टोला के सामने आया। वहां पहले से मुश्तैद सुशील ने अपनी टीम के साथ मिलकर तमंचे के दिखाकर दीपक और सचिन का सामान यानी 6.50 लाख के मंहगे कैमरे और लेंस लूट लिया। लूट में शामिल बदमाशपकड़े गए सभी आरोपी देवरिया के हैं। इसमें सरगना सुशील पासवान के साथ डांस सीखने वाले स्टूडेंट अनिकेत भारती उर्फ मोनू, अभिषेक पासवान उर्फ भोलू, सुनील बासफोर्ड उर्फ सनी देवल और रंजीत कुमार गौड़ उर्फ रंचो को खोराबार पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से दो 315 बोर का तमंचा, एक रिवाल्वर और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने लूटा गया दो कैमरा 5 डी मार्क, 4 लेंस समेत सारा सामान बरामद कर लिया है। देवरिया में भी लूटा था कैमरा


एसएसपी ने बताया कि सुशील ने फेसबुक से नंबर निकालकर 5 लोगो को शूटिंग के लिए बुलाया था। जिसमे से 3 नही आए। दो लोग आए जो इनके शिकार बने। गोरखपुर की घटना से पहले इन लोगो ने 17 मार्च 2023 को अर्चना नामक एक युवती को बुलाकर कैमरा आदि देवरिया में ही लूटा था। अर्चना सुशील के डांस की फैन थी। इसलिए वो इनके जाल में फंस गई।

Posted By: Inextlive