Gorakhpur News: साइकिलिंग हमारे सेहत के लिए फायदेमंद
गोरखपुर: इसके अनेकों फायदे है। इस मौके पर हमारी टीम सभी प्रतिभागियों को फ्री फिजियोथेरेपी परामर्श देगी और साइकिल चलाने से हम कैसे स्वस्थ रहते है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देगी।
ब्लड सर्कुलेशन में सहायकजिला अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ। रविन्द्र ओझा ने बताया नियमित साइकिल चलाना हृदय, फेफड़े और रक्त संचार के लिए सहायक हो सकता है। हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। नियमित साइकिल चलाने से शरीर में वसा का स्तर और आराम करने वाली नाड़ी की दर भी कम हो सकती है, और आपकी हृदय की मांसपेशियां मजबूत हो सकती हैं। ये रहेंगे मौजूद
इस कैंप में जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ। रविन्द्र ओझा समेत डॉ। श्रद्धा सिद्धार्थ, डॉ। अजय चौधरी, डॉ। अनुपमा जयसवाल, आईएपी ब्रांच गोरखपुर के डॉ। संदीप शर्मा, डॉ। रजत श्रीवास्तव, डॉ। पूजा शर्मा, डॉ। अबुशाह आलम समेत सभी सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित रहेंगे और अपनी सेवाए देंगे।