डीआईजी गोरखपुर ऑफिस में लैपटॉप की जरूरत बताकर दुकानदार से पांच लैपटॉप व दो बैट्री की जालसाजी करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. आरोपी को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।डीआईजी के आदेश पर रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। ले लिए 76.5 हजार के सामान
पकडग़ गए आरोपी की पहचान बेलीपार एरिया के कनइल गांव निवासी राजेश शुक्ला के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि रामगढ़ताल एरिया के साकेतनगर निवासी चंदन कुमार राय की आजाद चौक पर कंप्यूटर की दुकान है। 6 दिसंबर को उनके दुकान पर एक युवक आया और खुद को डीआईजी ऑफिस में तैनात कर्मचारी बताया था। पांच लैपटॉप व दो बैट्री जिसकी कीमत 76 हजार 500 रुपए हैं, जिसे ले लिया। जाते समय उसने तीन चेक किए और कहा कि अभी चेक को मत लगाना। जब सैलरी आ जएगी तो बता दंूगा, निकाल लेना। काफी दिन तक फोन पर पीडि़त ने संपर्क और फिर बैंक से पता चला तो मालूम चला कि उसके खाते से कभी एक हजार रुपए से ज्यादे की लेनदेन नहीं हुई है। इसके बाद पीडि़त ने डीआईजी से मुलाकात की। डीआईजी के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने लैपटॉप भी बरामद कर लिया।

Posted By: Inextlive