Gorakhpur News: कंज्यूमर्स को अब दो महीने पर मिलेगा बिजली का बिल
गोरखपुर (ब्यूरो)। पावर कारपोरेशन के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। गोरखपुर के दोनों जोन में करीब 23 लाख से अधिक कंज्यूमर्स को दो महीने पर बिल मिलेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है कि कंज्यूमर्स सही बिल मिल सके। सुधार के लिए नया नियमबिजली बिल को लेकर इन दिनों विभाग के पास शिकायतों की भरमार है। मीटर रीडर बिना पहुंचे ही बिल बना दे रहे हैँ। ज्यादातर बिल में गड़बड़ी भी मिल रही है। कभी मीटर रीडर ज्यादा रीडिंग तो कभी काफी कम यूनिट फीड कर दी जा रही है। साथ ही कई जगहों पर बिलिंग प्रॉब्लम के चलते कंज्यूमर्स को समय से बिल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बिलिंग सिस्टम में सुधार हो और उन्हें सही मिल मिल सके, इसलिए अब दो महीने पर बिजली बिल मुहैया कराने के लिए बिजली निगम ने फैसला लिया है। बिजली बिल बनाने में पर्याप्त मिलेगा समय
मिली जानकारी के अनुसार क्वैश कॉर्प बिलिंग एजेंसी के जिम्मे गोरखपुर मंडल के लाखों कंज्यूमर्स का बिल बनाने की जिम्मेदारी है। हर महीने टारगेट को पूरा करने के लिए एजेंसी के कर्मचारी घर बैठे ही बिल बना देते हैं। कंज्यूमर्स इसकी शिकायत भी करते है कि उनका बिल गलत बन गया है, इसलिए अब दो महीने पर कंज्यूमर्स को बिल मुहैया कराया जाएगा। ताकि पर्याप्त समय में कंज्यूमर्स की सही मिल मिल सके। डिविजन कंज्यूमर्स गोरखपुर प्रथम 72209गोरखपुर द्वितीय 75596गोरखपुर तृतीय 35784गोरखपुर चतुर्थ 44863कौड़ीराम 102992गोरखपुर ग्रामीण सेकेंड 126098सिकरीगंज 97289गोरखपुर ग्रामीण प्रथम 146600चौरीचौरा 104776कैंपियरगंज 81126कुल योग 887333आनंदनगर 110935महराजगंज 160631नौतनवां 78150निचलौल 106844पडरौना 141749हाटा 169619कसया 105660
सेवरही 89419बरहज 42765देवरिया 131826सलेमपुर 163460गौरी बाजार 138694कुल योग- 1439752बिलिंग व्यवस्था ठीक हो, इसलिए यूपी में यह व्यवस्था लागू की गई है। जहां पर अधिक बिलिंग की समस्या है और समय से कंज्यूमर्स को सही बिल नहीं मिल पा रहे हैं। उन क्षेत्रों में अब एक महीने के बजाए दो महीने पर बिल मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था पूरे यूपी में लागू की गई है। - ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन