Gorakhpur News: कन्ज्यूमर्स ने घेरा मेडिकल कॉलेज सब स्टेशन
उपभोक्ताओं ने कहा कि आपूर्ति में सुधार न हुआ तो उपकेंद्र बंद करा दिया जाएगा। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के पीछे स्थित सेमरा, माया नगरी, नारायण नगरी कालोनी क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा घर हैं। इनको मेडिकल कालेज उपकेंद्र से बिजली मिलती है। रोजाना घंटों बिजली कटती है। शनिवार को भी घंटों बिजली कटी रही तो उपभोक्ता उपकेंद्र पर पहुंच गए। आरोप है कि रात में बिजली काट दी जाती है।
कार्रवाई का निर्देश
पिछले दिनों रात में मेडिकल कालेज उपकेंद्र पर हंगामा हुआ था तो तत्कालीन मुख्य अभियंता आशु कालिया ने अवर अभियंता और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। इससे अभियंताओं का भी मनोबल बढ़ गया है। वह बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर जलने और कटौती के कारण रातभर आपूर्ति ठप रहती है। आरोप लगाया कि 10-15 दिन में ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं।