Gorakhpur News: संविधान दिवस पर कॉलेज से राजभवन तक कंपटीशन
गोरखपुर: राजभवन से जारी निर्देशों के मुताबिक कंपटीशन की शुरूआत कॉलेज लेवल पर की जाएगी। जिसमें संविधान से संबंधित विषयों पर कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के लिए स्पीच कंपटीशन, रंगोली और पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाले कंपटीशन में प्रतिभाग का मौका मिलेगा। यहां के विजेतओं को राजभवन में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसका प्रोग्राम बाद में जारी किया जाएगा।
इतिहास जानने का मौकादरअसल, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संवैधानिक इतिहास से रुबरु कराना है। इसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। ऐतिहासिक धरोहरों के टू्रर के दौरान स्टूडेंट्स को वहां से जुड़ी सभी घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में लॉ डिपार्टमेंट के एचओडी व टीचर्स को प्रभार दिया जाएगा। यूथ यूनिटी को बढ़ावा
संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सभी डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। इस दौरान सभी स्टूडेंट एक साथ संवैधानिक धरोहरों का टूर भी करेंगे और कंपटीशन में प्रतिभाग करेंगे। ऐसे में यूथ यूनिटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
राजभवन का आदेशपत्र मिल चुका है। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए लॉ डिपार्टमेंट के एचओडी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
प्रो। पूनम टंडन, वीसी डीडीयू
प्रो। जेपी सैनी, वीसी एमएमएमयूटी