सीजन की सबसे ठंडी रात 4 डिग्री रहा मिनिमम टेम्प्रेचर.पहाड़ों में हुई बर्फबारी से गोरखपुर में सर्दी चरम पर पहुंच गई है. मंगलवार को 4 डिग्री मिनिमम टेंप्रेचर रिकॉर्ड किया गया. पारे के उतार-चढ़ाव के बीच ठंडी बढऩे से लोग ठिठुरते हुए नजर आए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मौसम विज्ञानी का कहना है कि पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं गोरखपुर में सर्दी बढ़ा रही हैं। आगामी दिनों में धूप निकलने के आसार हैं, लेकिन सुबह और शाम गलन और बढ़ सकती है। अचानक फिर टेंप्रेचर गिरने से शहर कोल्ड डे की जद में आ गया है। फिलहाल अभी सर्दी से निजात के आसार कम ही हैं। मंगलवार को मिनिमम टेंप्रेचर 4 डिग्री रहा, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से पछुआ हवा काफी सर्द हो गई है। हवा की रफ्तार 7 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे है। ऐसे में रिकॉर्ड टेपं्रेचर से अधिक ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह से दोपहर तक चल रही पछुआ हवा भी कोहरा बनाकर तापमान को गिराने में सहयोग कर रही है। सुबह विजिबिलिटी घटी


मंगलवार सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी घट गई। इसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। विजिबिलिटी ऐसी रही कि 10 मीटर तक दिखना मुश्किल रहा। सर्दी के चलते बाइक पर लोग ठिठुरते रहे। चार पहिया वाहन सवार कोहरे से सफर में मुश्किलें झेलते रहे। मंगलवार शाम होते ही फिर कोहरे छाने लगा था।

धूप खिली पर गलन बढ़ी जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट


मौसम विज्ञानी जेपी गुप्ता के अनुसार टेंप्रेचर गिरने के पीछे धूप होने से आसमान साफ होना है। आसमान साफ होने से ऊपर जमा कोहरा खत्म हो जाता है। इससे धूप भी सीधे आती और सर्दी भी बढ़ जाती है। इधर, मंगलवार को धूप खिलने से दिन में सर्दी से लोगों को राहत रही। घरों की छतों और बाहर निकलकर लोगों ने धूप का आनंद लिया। हालांकि, हवा चलने से धूप बेअसर ही साबित हो रही थी। वेदर रिपोर्ट दिन मैक्सिमम मिनिमम 23 जनवरी 16.6 4.0 22 जनवरी 16 07.321 जनवरी 15.5 8.220 जनवरी 15.4 919 जनवरी 16.2 10.118 जनवरी 14 10.717 जनवरी 14 9.7अचानक टेंप्रेचर गिरने की वजह पहाड़ों पर बर्फबारी से आ रही हवाएं हैं। अब दिन में धूप रोजाना खिलने के आसार हैं, सुबह और शाम को टेंप्रेचर में गिरावट जारी रहेगी। Posted By: Inextlive