चार दिनी गोरखपुर दौरे के चौथे दिन सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह की पूजा-अर्चना और गुरु दर्शन के बाद गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन किया. उन्होंने गोरखपुर और आसपास के जिलों से आए करीब 350 लोगों की समस्या सुनी और समाधान का निर्देश दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान अधिकारियों को समस्या के निस्तारण में देरी न करने को लेकर सहेजते रहे। संतुष्टिपरक समाधान करने के लिए भी निर्देशित करते रहे। तहसील स्तर पर हो रही लापरवाही


जनता दर्शन में इस बार भी जमीन विवाद और थाने से जुड़े सर्वाधिक मामले आए, जिसे लेकर सीएम ने ङ्क्षचता जताई और कहा कि कहीं न कहीं थाने और तहसील स्तर पर इसे लेकर लापरवाही हो रही है। समस्या के समाधान की उम्मीद लेकर मंदिर पहुंचे लोगों के पास सीएम बारी-बारी से खुद पहुंचे। आश्वस्त किया कि सरकार किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देगी। हर समस्या का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जब कुछ महिलाओं ने दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की तो सीएम ने कहा कि सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है। दबंगों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा। करीब एक दर्जन लोग ऐसे भी पहुंचे थे, जो आर्थिक तंगी की वजह से गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। सीएम ने ऐसे सभी लोगों से कहा कि वह एस्टीमेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी करें, हरसंभव मदद की जाएगी। लगता है कुशीनगर प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा

जनता दर्शन में समस्या लेकर आने वाले लोगों में सर्वाधिक संख्या कुशीनगर जिले के लोगों की थी, जिसे लेकर सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एडीजी व डीआइजी से कहा, लगता है कि कुशीनगर पुलिस-प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा। यह स्थिति ठीक नहीं। इससे पहले भी कुशीनगर की सर्वाधिक समस्याएं आती रही हैं। समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करें, नहीं तो इसे लेकर गंभीर निर्णय लेने होंगे। पक्का मकान बनि गइल महाराज जी, सब आप क कृपा बाआमतौर पर जनता दर्शन में लोग समस्या लेकर आते हैं, लेकिन सोमवार को एक महिला आवास पाने के बाद आभार ज्ञापित करने पहुंची थी। जैसे ही सीएम सामने पड़े, उसने बोलना शुरू कर दिया Óमहाराज जी हमरो मकान बनि गइल। लगत रहे कि सज्जो जिनगी मड़इये में बीति जाई। ई कुल आपे क किरपा बा.Ó गोला बाजार क्षेत्र के बरहल गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि आवास योजना के तहत उसका पक्का मकान बन गया है। आभार ज्ञापन के क्रम में जब उसने सीएम से साथ में फोटो ङ्क्षखचवाने का आग्रह किया तो वह उसे अस्वीकार नहीं कर सके। मुस्कुराते हुए सहर्ष ही तस्वीर ङ्क्षखचवाई।

Posted By: Inextlive